Kota Crime News: दूसरे की पत्नी को भगाना पड़ा भारी, पति ने दोस्तों के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या
Kota Crime News Today: कोटा में बीते दिनों हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को 48 घंटे में पकड़ लिया.
Kota Murder Case: कोटा पुलिस ने हत्या के एक मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.यह पूरा मामला लव अफेयर से जुड़ा है. दरअसल, एक युवक दूसरे की पत्नी को भगा लाया था. जिसके बाद युवती के पति ने उस युवक की हत्या कर दी, जो उसकी पत्नी को भगा कर ले गया था.
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना विज्ञान नगर कोटा शहर के फरियादी लक्ष्मीनाथ मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने ने बताया था कि मुझे फोन पर सूचना मिली कि आईएल चौराहे के पास वाली नई कॉलोनी में हाड़ौती अस्पताल के पास आ जाओ. इस पर मैं हाड़ौती अस्पताल के पास पहुंचा तो वहां पर एक तरफ झाड़ियों के पास मेरे छोटा भाई भगवान पड़ा मिला.
पुलिस को दी गई तहरीर में लक्ष्मण मीणा ने बताया कि मौके पर भाई के सिर और मुंह से खून आ रहा था. वह बोल नहीं रहा था. आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
मृतक के भाई ने आरोपियों पर जताई थी आशंका
जिसको अस्पताल भिजवाया तो डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई लक्ष्मण के मुताबिक,मृतक का गांव के पड़ोसी युवक योगेश मीणा से रंजिश चल रही है. पुलिस को दी गई तहरीर में लक्ष्मण ने कौशल मीणा, विकास मीणा, योगेश मीणा पर हत्या की आशंका जताई. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया और आरोपियों को धर दबोचा.
सीसीटीवी में दौड़ता नजर आया था मृतक
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 को एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाड़ौती अस्पताल के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में पडा है. जिस पर घायल शख्स को एम्बुलेंस से एमबीएस हॉस्पिटल भेजा गया. जहां चिकत्सकों उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बतााय कि मौके पर एफएसएल मोबाईल यूनिट को सूचित कर बुलाया गया.
पुलिस के मुताबिक, एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जरुरी साक्ष्य इकट्ठा किया. एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तलाश कर उन्हें घटना से अवगत कराया गया और उनसे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो मृतक भगवान मीणा दौड़ता हुआ नजर आया, जिसके पीछे दो मोटरसाईकिल पर आए हुए बदमाशों ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी.
चाकू दिखाकर राहगीर की बाइक पर बैठा आरोपी
वारदात से कुछ समय पहले मृतक भगवान मीणा गांव के ही आरोपी योगेश मीणा की पत्नी को भगाकर ले गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना बपावर कलां में दर्ज की गई. इस बात को लेकर आरोपी योगेश मीणा मृतक भगवान मीणा से रंजिश रखता था. आरोपी योगेश मीणा ने अपने बचपन के दोस्त नवीन मीणा उर्फ बिट्टू से संपर्क कर भगवान मीणा के हत्या की साजिश रची.
मृतक की रेकी कर की हत्या
आरोपी योगेश ने भगवान मीणा के कार्यस्थल के आसपास करीब 15 दिनों तक लगातार रेकी की. इसके बाद आरोपी योगेश मीणा 22 अप्रैल को अपने दोस्त नवीन मीणा और एक अन्य दोस्त को भी साथ मिला लिया. योगेश मीणा ने अपने साथियों को बताया कि भगवान मीणा आनंद शेखावट होटल से स्विगी का ऑर्डर लेकर जाता है. हत्या की नियत से तीनों भगवान मीणा की तलाश में आनंद शेखावटी ढाबा पहुंचे.
मौके पर भगवान मीणा ऑर्डर लेकर निकला तो आरोपियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. भगवान मीणा जैसे ही सूनसान स्थान पर पहुंचा तो उसको तीनों आरोपियों ने रुकवाया. आरोपियों को देखकर भगवान मीणा मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा. ये देख आरोपियों में से एक नवीन उर्फ बिट्टू ने एक राहगीर को चाकू दिखाकर उसके बाइक पर सवार हो गया. आगे जाकर उसने भगवान मीणा को पकड़ लिय, पीछे से अन्य दो आरोपी भी मौके पर पहुंच गए. तीनों ने आरोपियों ने भगवान मीणा की डंडे से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी.
आगरा से अभियुक्त गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने आरोपी योगेश मीणा (25) को कोटा रेलवे स्टेशन से घटना के 48 घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया. जबकि एक अन्य आरोपी नवीन उर्फ बिट्टू (23) को पुलिस ने आज ईदगाह बस स्टैंड आगरा से हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: प्रताप सिंह खाचरियावास का कांग्रेस के लिए बड़ा प्लान? चुनाव के बाद अब निष्कासित पार्षदों की कराई 'घर वापसी'