कहासुनी में बेटे ने पिता को पीट-पीट कर मार डाला, पुत्र मोह में मां ने छुपा ली हत्या की बात
Kota News: आरोपी की मां ने हत्या की बात छुपाते हुए आकस्मिक मौत की रिपोर्ट लिखवाई. हालांकि पोस्टमार्टम में मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद छोटे बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को सच बताया.
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटे को मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा होना चाहिए, वहीं कोटा में एक बेटा अपने पिता के लिए ही दरिंदा बन गया. मामूली कहासुनी में उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. दिल को झकझोर देने वाले इस हत्याकांड की वजह असल में कुछ भी नहीं थी.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, थाना भीमगंजमंडी पुलिस ने 22 जुलाई को पुराने रेलवे फाटक के सामने नेहरू नगर पर हुए मर्डर केस में पिता की हत्या के आरोपी सावन कुमार को अरेस्ट किया. दरअसल, मृतक छोटूलाल की पत्नी विमला बाई ने उसकी आकस्मिक मौत के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान मृतक छोटूलाल की लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया. जांच में छोटूलाल की मौत संदिग्ध लगी, जिसके बाद गोपनीय तौर पर सबूत इकट्ठे किए गए.
मां ने नहीं कराई रिपोर्ट, छोटे बेटे ने दी शिकायत
इसी दौरान 26 जुलाई को मृतक के छोटे बेटे राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपनी अपनी और मां के साथ नेहरू नगर में किराये के घर में रहता है. उसके साथ उसका बड़ा भाई सावन भी रहता है. 22 जुलाई को सावन और पिताजी छोटूलाल दोनों ही घर पर थे. पत्नी सोनिया पास में ही शिव मंदिर गई हुई थी और राहुल अपनी मां को लेकर हॉस्पिटल गया हुआ था.
राहुल का कहना है कि इसी दौरान सावन ने पिता छोटूलाल के साथ लड़ाई गई और मारपीट करते हुए उनके सिर और छाती पर मारा. छोटूलाल के कान के पास भी चोट के निशान मिले, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पिता की बॉडी देख घरवाले घबरा गए, लेकिन बड़े बेटे को बचाने के लिए मां विमला बाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. राहुल ने अपनी तहरीर में बताया कि भाई सावन ने ही पिता छोटूलाल की हत्या की है. इस रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
आपसी कहासुनी में ही कर दी पिता की हत्या
घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. मामले को गंभीरता से लेकर अभियुक्त सावन कुमार (28) पुत्र छोटूलाल निवासी, पुराने रेल्वे फाटक के सामने नेहरू नगर को राऊन्ड अप किया गया तथा गहन अनुसन्धान कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह किराए से रहकर रेल्वे पार्सल ऑफिस में कार्य करता था. 22 जुलाई को अभियुक्त और मृतक छोटूलाल के बीच आपसी कहासुनी होने से बेटे द्वारा अपने ही पिता के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट की गई, जिससे मृतक के सिर में और अन्य जगह गंभीर चोटें आने से घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: 12 दिन से अस्पताल में बेसुध पड़ी बेटी, जाते-जाते बचा गई 4 जिंदगियां, परिजनों ने किए अंग दान