Kota News Today: राजस्थान के कोटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कोटा जीआरपी ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी को जान से मारना चाहता था. आरोपी ने ट्रेन से सफर के दौरान अपनी पत्नी को ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो जाए और यह मामला एक दुर्घटना लेग. 


हालांकि ट्रेन से धक्का देने के बाद भी पत्नी बच गई. इस हादसे के बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई. पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पत्नी को चलती ट्रेन से दिया था धक्का
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी नरेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत कोटा चांदमल सिंगारिया के निर्देशन में 1 अप्रैल 2024 थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दिया. 


इस मामले में पुलिस आरोपी इमरान खान निवासी जगमोता पुलिस थाना चौथ का बरवाडा, जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी पति इमरान ने पत्नी शगुफ्ता को धोखो से ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे यह दुर्घटना लगे और वह बच निकले, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और पत्नी बच गई.


पीड़िता के हाथ-पैर फ्रैक्चर
पुलिस ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 को आरोपी के ससुर जमील अहमद ने लाखेरी बूंदी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें जमील अहमद ने बताया 1 अप्रैल 2024 को शाम 5.30 बजे अपनी बेटी शगुफ्ता और दामाद इमरान को लाखेरी रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था. बेटी पति के साथ कोटा हनुमानगढ सुपरफास्ट ट्रेन से अपने ससुराल बरवाड़ा था.


घटना के दिन ससुराल जा रही थी पीड़िता
पीड़िता के पिता के मुताबिक, शाम 7.40 पर अचानक मेरी बेटी का फोन आया कि उसके पति इमरान ने उसे कुशतला और सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन के बीच जीनापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे मेरी बेटी का बायां हाथ और बायां पाव टूट गया. पीड़िता के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है.


पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के समय मेरी बेटी 8 माह की गर्भवती थी. धक्का देने के कारण बेटी के गर्भस्थ शिशु की मौच हो गई. पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके दामाद इमरान ने बेटी को जान से मारने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि हादसे में मेरी बेटी गंभीर रुप से घायल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया.


जांच में आरोपी ने कबूला जुर्म
थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के जरिये परिवादी और गवाहों से गहनता से अनुसंधान किया गया. पुलिस ने आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार गहनता से पूछताछ की, तो वह घटना के संबंध में पुलिस को गुमराह करता रहा. हालांकि पुलिस ने आरोपी को दोबारा तकनीकी सहायता से जांच के लिए बुलाया तो उसने वारदात को अंजाम दने के बात स्वीकार कर ली.


इसलिए आरोपी ने चलती ट्रेन से दिया धक्का
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए उसने अपनी पत्नी और गर्भस्थ शिशु को रास्ते से हटाने के लिए कोटा श्री गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से चलते हुए धक्का मारने का प्रयास किया. फिलहाल मामले की गहनता से जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान के लिए कांग्रेस की कैंपेन कमेटी तैयार, गहलोत-पायलट समेत इन नेताओं के नाम