Kota Crime News: मजदूरी का पैसा लेने गई महिला से दो हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों ने की दरिंदगी, चार गिरफ्तार
Kota News Today: कोटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला से दो हिस्ट्रीशीटर समेत कई लोगों ने गैंगरेप किया. इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Kota Crime News: मजदूरी का पैसा लेने गई महिला से दो हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों ने की दरिंदगी, चार गिरफ्तार Kota Crime News MP Woman Gangraped 8 People Including History Sheeter Rajasthan Police Arrest ANN Kota Crime News: मजदूरी का पैसा लेने गई महिला से दो हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों ने की दरिंदगी, चार गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/eb54dd1001e1dc0da34bc7eaecc19c141712557348181651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Gangrape News: राजस्थान के कोटा में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. कोटा में एक विवाहिता के साथ 8 लोगों गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवकों ने जबरदस्ती महिला को रोका और सूनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये पूरा मामला कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र का है. इस पूरे मामले में थाना क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं. पुलिस गैंगरेप की इस वारदात में आरोपी 8 हैं या इससे अधिक हैं, इसकी भी जांच कर रही है. गैंगरेप की इस वारदात की घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का मेडिकल चेकअप करा दिया गया है.
चार आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि
इस वारदात की सूचना मिलने की बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चांज शुरू कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी ने वारादात में शामिल चार आरोपियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जांच कर रही है.
मजदूरी के पैसे लेने गई थी पीड़िता
इस गैंगरेप की वारदात में कितने लोग शामिल थे, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है. कोटा के संबंधित थाना क्षेत्र की पीड़िता अपनी मजदूरी के पैसे लेने ठेकेदार के पास गई थी, जहां से वह वापस लौट रही थी. 40 वर्षीय पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है.
सूनसान जगह ले जाकर किया गैंगरेप
महिला रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही है. घटना वाले दिन ठेकेदार के पास से लौटते समय करीब 8.30 बजे चारों युवकों ने पीड़िता को रोक लिया और जबरन रेलवे क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन के करीब ले गए. यह जगह सूनसान है, जहां कोई नहीं आता जाता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: फिर खुला सांवलिया सेठ मंदिर का 'खजाना', पहले ही दिन निकला इतने करोड़ रुपये का चढ़ावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)