Kota News Today: कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर तीन राज्यों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. जब पुलिस ने आरोपी का रिकॉर्ड तलाशना शुरू किया तो दंग रह गई.
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक काले रंग की कार जयपुर से चोरी हुई है. जिसको बदमाश लेकर फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पीछे जयपुर पुलिस लगी हुई थी, ये चोरी कार को लेकर बूंदी की तरफ से कोटा ग्रामीण की तरफ आ रहे हैं.
नाकाबंदी कर पुलिस ने वाहन चोरों को दबोचा
जिस पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करवाते हुए नाकाबंदी करवायी गई. बदमाशों के मोबाइल नंबर की लोकेशन जिला कोटा ग्रामीण के बुढ़ादीत थाना क्षेत्र में पता चल रहा था. इसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई. बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
कोटा ग्रामीण क्षेत्र के इटावा सीओ शिवम जोशी सहित अन्य आला अधिकारियों ने वाहन चोरी की जानकारी दी. इससके बाद वाहन चोरों को पकड़ने की योजना बनाई गई. पुलिस थाना बुढादीत और जयपुर पुलिस की टीम के जरिये पीछा किया गया.
आरोपी पर दर्ज हैं तीन राज्यों में मामले
आरोपियों को लबान की तरफ आ रहे 8 लेन मार्ग पर बदमाशों को चोरी की कार सहित गिरफ्तार कर लिया. यह कार जयपुर जिले के राम नगरी थाने से चोरी हुई थी. मौके पर पुलिस ने दो बदमाश शेर सिंह उर्फ रतन सिंह निवासी धाधरेन थाना बयाना जिला भरतपुर और लक्ष्मण सिंह निवासी नांगल छीपी थाना बयाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है
पुलिस के मुताबिक, दो बदमाशों में से एक शेरसिंह उर्फ रतनसिहं कुख्यात अंतरराज्यीय वाहन चोर है. जिसके खिलाफ राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ करने में जुटी है.
एक आरोपी जीआरपी पुलिस में कांस्टेबल
एसपी करन शर्मा ने बताया कि शातिर वाहन चोर शेरसिंह उर्फ रतनसिंह के साथ पकड़ गया दूसरा आरोपी लक्ष्मण सिंह मौके पर मिले आईकार्ड अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद जीआरपी पुलिस में कांस्टेबल है. जयपुर और कोटा ग्रामीण पुलिस ने कुख्यात चोर को पकड़ने के बाद उसके आपराधिक रिकॉर्ड को तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी का ये विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में ला रहा बदलाव, 3 बार राज्यपाल से मिला प्रशंसा पत्र