(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota Crime News: सरपंच के घर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सबूत मिटाने के लिए किया ये चौंकाने वाला काम
Kota Crime News: आरके पुरम थाना इलाके के एक मकान में 24 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात खानपुर के खंडी पंचायत सरपंच और व्यवसायी अर्जुन सिंह गौड़ के मकान में हुई.
Rajasthan Crime News: कोटा में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर चोरी करने के बाद पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. शहर में एक दर्जन से अधिक चोरियां हो गई जिसमें पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है. एक बार फिर चोरो ने आरके पुरम थाना इलाके के एक मकान में 24 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात खानपुर के खंडी पंचायत सरपंच और व्यवसायी अर्जुन सिंह गौड़ के मकान में हुई.
सरीए से अलमारी को तोड़ा और निकाला 35 तोला सोना
अर्जुन सिंह गौड़ ने बताया कि शुक्रवार को वह सरपंच संघ की मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे. उन्होंने पत्नी और बच्चों को रंगबाड़ी में रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया था. पीछे से मकान में चोरों ने घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया. चोरों ने शातिराना अंदाज में मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा और अंदर घूसे. उसके बाद ड्रांइग रूम के गेट वाले हिस्से को तोड़ा, जहां से वह कमरे में घुसे और यहां रखी अलमारी को सरीए से मोड़ कर लॉक को खोला. अलमारी में रखे करीब 35 तोला सोने के जेवर पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने दूसरे कमरे में बेड में रखे सात लाख की नकदी को भी चुरा लिया.
पत्नी घर आई तो उड़ गए होश
जब उनकी पत्नी वापस घर आई तब मकान के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने अर्जुन को घटना की जानकारी दी. अर्जुन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. चोर जाते समय घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की एलईडी भी चुरा कर ले गए. डीवीआर पुलिस ने ले ली है, जिसमें सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर नजर आ रहे हैं.
अर्जुन सिंह ने बताया कि चोरी किये गए सामान की कुल कीमत 24 लाख 50 हजार से ज्यादा है. मामले में पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले बोरखेडा में एक इंजीनियर के यहां की वारदात का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा, जबकि बोरखेड़ा क्षेत्र में चार-पांच चोरी की वारदात में भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.