Kota News: देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 98 इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली 13 हजार 466 सीटों के लिए सीएसएबी की ओर से दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग जारी है. अब स्टूडेंट्स कॉलेज की चॉइस फिलिंग 4 अगस्त सुबह 9 बजे तक कर सकते हैं. इसके बाद प्रथम राउंड के सीट आवंटन का नतीजा 5 अगस्त सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. प्रथम आवंटन के बाद स्टूडेंट्स को 7 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने का समय होगा. ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने पर आवंटित सीट निरत कर दी जाएगी.
 
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की 566 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है. सीएसएबी के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी की अन्य कोई प्रवेश प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी. इसलिए छात्र स्पेशल राउंड च्वाइस फिलिंग में रुचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेज का च्वाइस भरें. 


सीएसएबी की चॉइस फिलिंग का अंतिम मौका जानें कब तक है?


उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स अनुमानित है, इससे अधिक सीटों भी खाली रह सकती हैं. ऐसे छात्र जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं तो उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज चॉइस ही भरना चाहिए. सीएसएबी काउंसलिंग में सीट ना मिलने पर जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट दोबारा आवंटित कर दी जाएगी.


13466 सीटें के लिए कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प


अमित आहुजा ने बताया कि सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13466 सीटें के लिए 566 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है. इसमें 32 एनआईटी की 299 ब्रांच च्वाइसेज,26 ट्रिपलआईटी की 94 ब्रांच च्वाइसेज एवं 37 जीएफटीआई कि 173 ब्रांच च्वाइसेज शामिल है.


ये भी पढ़ें-


कोटा: 'रात को 2 बजे हादसे की सूचना मिले तो...', कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते क्या बोले कलेक्टर?