Kota Dakaniya Talav Station: कोटा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है. यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाओं का विस्तार होगा और यात्रियों को लाभ मिलेगा वहीं दूसरी और कोटा के पास के डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों से यहां की फिजा भी बदलने वाली है. यह भी कई युविधाओं से पूर्ण होगा जिसका सीधा फायदा कोटा वासियों के साथ कोचिंग स्टूडेंट व उनके परिजनों को होने जा रहा है.
पश्चिम मध्य रेल के डकनिया तलाव स्टेशन के पुनर्विकास ने गति पकड़ ली हैं. स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा भी निरंतर की जा रही हैं. डकनिया स्टेशन के पुनर्विकास का काम नवम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष कोटा वासियों को इसकी सौगात मिल जाएगी.
डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन दिल्ली मुम्बई लाइन का महत्वपूर्ण स्टेशन
रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जन सम्पर्क अधिकारी कोटा ने बताया कि डकनिया रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. डकनिया स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य रुपए 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से यह कार्य शुरू हो सका है.
डकनिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अब तक पूरा किया गया कार्य
रोहित मालवीय ने बताया कि अब तक सर्वेक्षण और मिट्टी की खोज पूर्ण हो चुकी है. साइट कार्यालय का काम पूरा हो गया है, प्राधिकरण अभियंता कार्यालय का कार्य प्रारंभ हो चुका, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला चालू की गई है, कार्य स्थल पर सुरक्षा बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है, सामग्री स्टैकिंग यार्ड और श्रमिक आवास का काम पूरा हो गया है, इसके साथ ही रिले रूम के लिए पुराने शेड का काम पूरा कर लिया गया है. डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है.
डकनिया स्टेशन का वर्तमान कार्य प्रगति की स्थिति
1. रिले और पैनल रूम- स्लैब स्तर तक पूर्ण एवं ब्लॉक कार्य एवं अन्य शेष कार्य प्रगति पर है.
2. फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग- प्लिंथ बीम स्तर तक पूरा, प्लिंथ बीम के ऊपर कॉलम का काम मेजेनाइन स्तर तक पूरा एवं मेजानाइन स्तर का फॉर्मवर्क प्रगति पर है.
3. रियर स्टेशन बिल्डिंग- प्लिंथ बीम स्तर तक पूरा, प्लिंथ बीम के ऊपर कॉलम का काम मेजेनाइन स्तर तक पूरा एवं मेजानाइन स्तर का फॉर्मवर्क प्रगति पर है.
4. बिजली उपकेंद्र- स्लैब स्तर तक पूरा एवं शेष कार्य प्रगति पर है.
5. पार्सल कार्यालय- फुटिंग और कॉलम कास्टिंग का कार्य प्रगति पर है.
6. प्लेटफार्म कोपिंग दीवार -प्रीफैब प्लेटफार्म कोपिंग दीवार की ढलाई का कार्य प्रगति पर है.
7. प्लेटफार्म संख्या 1 ए पर मिट्टी का कार्य- कार्य प्रगति पर है.