Rajasthan: टेस्ट देने के बहाने हॉस्टल से निकले स्टूडेंट का शव गरडिया महादेव मंदिर इलाके में मिला है. टेस्ट देने के बहाने हॉस्टल से निकले स्टूडेंट का शव गरडिया महादेव मंदिर इलाके में मिला है. छात्र रचित 11 दिन से लापता था. 40-50 परिजन और निगम की गोताखोर टीम लगातार उसे तलाश रही थी. रचित ने जहां बैग सहित अन्य सामान छोड़ा था वहां से करीब 2 किमी दूर एक पेड़ और चट्टान के बीच उसकी बॉडी फंसी हुई मिली. बॉडी पुरानी होने से फूल चुकी है.


दूसरी तरफ कोटा में बी.टेक के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्र पंजाब के जालंधर से बी. टेक कर रहा था और अवसाद से पीड़ित था. छात्र को घर पर अकेला छोड़कर उसके परिजन रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गये थे. आत्महत्या से पहले उसने अपने पिता को फोन कर कहा, ''पापा, मैं जिंदगी से तंग आ गया हूं.''


परिजनों को सौंपा गया शव


कुछ देर बाद जब उसके परिजनों ने उसे वापस फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. बाद में परिवार के सदस्यों ने एक पड़ोसी को बुलाया, जिसने पूछताछ के बाद कहा कि उनका बेटा दरवाजा नहीं खोल रहा है. घटना रविवार को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में हुई. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.


कुन्हाड़ी थाना के सब-इंस्पेक्टर राजाराम ने कहा, "परिवार अंबेडकर नगर में रहता है. बड़ा बेटा रोहित (23) जालंधर से बी.टेक कर रहा था. वह मानसिक रूप से बीमार था और पिछले दो-तीन साल से उसका इलाज चल रहा था. शनिवार 17 फरवरी को उसके माता-पिता एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने लखनऊ गए थे. रोहित घर पर अकेला था. कोचिंग हब के रूप में विख्यात हो चुके कोटा में पिछले कुछ साल से जेईई और एनईईटी समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवारों के आत्महत्या के मामलों में वृद्धि देखी गई है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा की पहली महिला एसपी ने प्रभार संभाला, कहा- 'बच्चों का स्ट्रेस कम करने पर होगा फोकस'