कोटा में गंदे नाले को देख भड़के डिप्टी मेयर, बोले- 'सात दिनों में सफाई नहीं शुरू हुई तो...'
Kota News: उप महापौर सोनू कुरैशी ने बताया कि हर बार कोटा में बाढ़ का खतरा मंडराता रहता है. ऐसे में अधिकारियों ने 15 मई से नाले सफाई की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है.
Rajasthan News: राजस्थान में सरकार बदलते ही व्यवस्थाएं भी बदल गई और अब कांग्रेस पार्षदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोटा (Kota) उत्तर नगर निगम के नालों की सफाई को लेकर एक बार फिर कोटा उत्तर नगर निगम के उप महापौर सोनू कुरैशी ने नाराजगी जाहिर की है. सोनू कुरैशी ने स्टेशन क्षेत्र के सेंटपॉल स्कूल, माला रोड, स्टेशन रोड, बाजार के मुख्य नालों का निरीक्षण किया और वहां व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि बरसात से पहले हर बार सफाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार सफाई शुरू नहीं हुई जिससे बरसात में बाढ़ का खतरा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सात दिन की चेतावनी दी जा रही है कि यदि उन्होंने कोटा उत्तर नगर निगम की सफाई शुरू नहीं की तो पार्षद और उप महापौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नाले में उतरकर सफाई अभियान चलाएंगे.
कॉलोनियों में चलानी पड़ती है नाव
सोनू कुरैशी ने बताया कि हर बार कोटा में बाढ़ का खतरा मंडराता रहता है. स्टेशन क्षेत्र के सेंट पॉल स्कूल मार्ग पर तो बाढ़ के हालात हो जाते हैं और घरों में पानी भर जाता है. कई बार यहां नाव चलाने की नौबत तक आ जाती है. अधिकारियों ने 15 मई से सफाई की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है.
पार्षदों ने भी अवगत करा दिया, लेकिन अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अवगत करा दिया है और एक बार फिर से बात की जाएगी. उसके बाद भी वह नहीं मानें तो सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: राजस्थान में ये विधायक बढ़ाएंगे BJP की टेंशन? लोकसभा चुनाव रिजल्ट का कर रहे इंतजार