Kota News: ड्यूटी में लापरवाह करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव की दो टूक
Kota News: कोटा जिला प्रभारी सचिव टी. रविकांत ने समीक्षा बैठक में समय से बजट घोषणा को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करें.
Rajasthan News: बजट में की गयी घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. कोटा जिला प्रभारी सचिव टी. रविकांत ने विभागों की तैयारियों और योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव को जल्द से जल्द मुख्यालय भेजा जाये. प्रस्तावित बस पोर्ट के लिए उन्होंने कोटा विकास प्राधिकरण, यातायात, परिवहन एवं रोडवेज के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बस पोर्ट की जगह चिन्हित की जाये.
स्टोन मंडी स्थापित करने की घोषणा के संबंध में टी. रविकांत ने अन्य राज्यों के मॉडल का अवलोकन करने को कहा. टी रविकांत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को बजट घोषणा से संबंधित एस्टीमेट एवं साइट निरीक्षण जैसे कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला स्तर पर टीम गठित कर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए. ड्यूटी के प्रति लापरवाह कर्मचारियों पर एक्शन लिया जाए.
बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए अधिकारी गंभीर
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनें. प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा में स्पाइनल इंजरी सेंटर स्थापित करने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली. प्राचार्य मेडिकल कॉलेज संगीता सक्सेना ने बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज परिसर में भूमि चिन्हित कर ली गई है.
कोटा जिला प्रभारी सचिव ने बैठक में दिये दिशा निर्देश
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 2 आईसीयू एवं 12 बेड की सुविधा होगी. प्रभारी सचिव ने कहा कि वरिष्ठ डॉक्टर रोजाना शाम को वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें. लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने सीएमएचओ कोटा को डेंगू एवं मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम की हिदायत दी. अस्पतालों, सीएचसी-पीएचसी में पर्याप्त दवाएं एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने, एंटी लार्वा एक्टीविटी और आमजन को जागरूक करने के उन्होंने निर्देश दिए.
'जनता ने फिर असत्य और नफरत को नकारा...', विधानसभा उपचुनाव नतीजे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान