Indian Railway: पश्चिम मध्य रेल जोन (West Central Rail Zone) का नाम भारतीय रेलवे में ऐतहासिक तौर पर जुड़ गया. पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल (Kota Division) में कोटा-नागदा रेलखण्ड पर वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का स्पीड ट्रायल 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है. इसी गति परीक्षण के दौरान शुक्रवार को भवानीमंडी से कोटा (Kota) और कोटा से घाट का बराना के बीच कुछ रेल सेक्शनों में वंदे भारत ट्रेन के रैक को लोड रहित स्थिति में 180 किमी/प्रति घण्टे की रफ्तार पर चलाकर परीक्षण किया गया. 


किया गया स्पीड ट्रायल
बता दें कि 24 अगस्त को कोटा स्टेशन पर स्पीड ट्रायल के लिए वन्दे भारत ट्रेन का रैक पंहुचा था. इस वन्दे भारत ट्रेन की प्रारंभिक जांच के दौरान वॉशिंग पिट में धुलाई और साफ-सफाई की गई. इसके अलावा ट्रेन के सभी प्रकार के इंस्ट्रूंड और पैनल की भी जांच की गई. इस वन्दे भारत ट्रेन का कोटा-नागदा रेलखण्ड पर विभिन्न स्पीड के स्तर पर स्पीड ट्रायल किया गया. वन्दे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल आरडीएसओ, लखनऊ टीम की उपस्थिति में किया जा रहा है.


पश्चिम मध्य रेलवे के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर (अप और डाउन लाइन पर) रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन सेट का विस्तृत गति परीक्षण किया जा रहा है. आरडीएसओ (अनुसंधान, अभिकल्प और मानक संगठन) की टीम एक नई डिजाइन वाली वंदे भारत ट्रेन सेट का 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम परीक्षण गति के साथ ट्रेन सेट के 16 डिब्बों के प्रोटोटाइप रेक के विस्तृत ऑसिलेशन परीक्षण का आयोजन कर रही है. 


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में कहीं आसमान साफ तो कहीं बारिश का दौर जारी, जानें- आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


छू लिया 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
26 अगस्त 2022 को कोटा मण्डल में विभिन्न चरणों में परीक्षण किए गए. पहले चरण का परीक्षण कोटा और घाटका बराना के बीच, दूसरा घाटका बराना और कोटा, तीसरा ट्रायल कुलार्सी और रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर नॉन-रिकॉर्डिंग, चौथा और पांचवां परीक्षण कुलार्सी और रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर और छठा परीक्षण रामगंजमंडी और लबान डाउन लाइन पर किया गया . इसी दौरान कई स्थानों पर गति के कांटे ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छू लिया. 


वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह भारत में निर्मित
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित है. यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त ट्रेन है अर्थात इसमें अलग से इंजन लगा हुआ नहीं होता. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे और वातानुकूलित चेयर कारों के कोच हैं और रिवॉल्विंग चेयर दी गई हैं जो कि 180 डिग्री तक घूम सकती है.


Rajasthan News: राजस्थान के पाली और दौसा जिलों में शिक्षक पर लगा दलित छात्रा को पीटाने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज