Baran Mehngai Rahat Camp Video Viral: सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप (Dearness Relief Camp) में कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं, कोई परिवार का विवाद लेकर पहुंच रहा है तो कोई शादी के लिए दुल्हन मांग रहा है. लेकिन कोटा संभाग के बारां जिले में एक मामला कर्मचारियों का ही सामने आ गया जिसमें शराब के नशे में एक कर्मचारी ने जमकर ठुमके लगाए और साथी कर्मचारियों ने भी इस डांस का जमकर मजा लिया. वहां खडेÞ एक कर्मचारी ने वीडियों बना लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है.



शराब पीकर किया डांस 
बारां में मंहगाई राहत शिविर में शराब के नशें में कर्मचारी द्वारा ठुमके लगाए जाने का वीडियों वायरल होने के बाद इसे जमकर पसंद किया जा रहा है. इस वीडियों में एक गाने पर कर्मचारी जमकर ठुमके (dance) लगा रहा है. बारां में महंगाई राहत शिविर में बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा शराब के नशें में लगाए ठुमके कोटा संभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 


 

गाना चलता देख खुद रोक नहीं पाया कर्मचारी

बारां जिला अस्पताल (hospital) में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प में डयूटी पर कर्मचारी रामावतार शराब के नशे में वहां आ गया. उसे देखकर एक ऑपरेटर ने मजाक में ही गाना लगा दिया जिसके बाद क्या था. रामावतार अपने आप को रोक नहीं पाया और झूमकर नाचा. उसके बाद स्क्रीन से गाने को हटाया गया और उसे एक तरफ बैठा दिया गया. लेकिन इस वीडियों के वायरल होने से साफ हैं कि महंगाई राहत कैंप की कर्मचारियों के लिए गंभरता क्या होगी.