कोटा में दशहरा मेला समिति का नए सिरे से गठन, दक्षिण निगम में नेता प्रतिपक्ष को मिली जिम्मेदारी
Kota News: डीएलबी ने पिछली सरकार के समय बनी दशहरा मेला समिति भंग कर नई समिति का गठन किया है. विधायक संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर सिफारिश की थी.
Rajasthan News: कांग्रेस शासन में गठित दशहरा मेला आयोजन समिति राजस्थान सरकार ने भंग कर दी है. अब दक्षिण नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी नई समिति के अध्यक्ष होंगे. 18 अन्य पार्षदों को भी नई समिति में सदस्य बनाया गया है. नवगठित कार्यकारिणी ने कोटा दक्षिण विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक संदीप शर्मा का आभार व्यक्त किया. विधायक संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर मेला समिति भंग कर नई समिति गठित करने और कोटा दक्षिण निगम को कमान सौंपने की सिफारिश की थी.
संदीप शर्मा की सिफारिश के बाद निर्णय लिया गया. डीएलबी ने पिछली सरकार के समय बनी दशहरा मेला समिति भंग कर नई समिति का गठन किया है. विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर दिए हैं. दशहरा मेले के आयोजन से पहले गणेश पूजन होता है. पहली बार विवादों के चलते गणेश पूजन एकादशी को हुआ. गणेश पूजन में बीजेपी पार्षदों ने शिरकत नहीं की.
नई बनी दशहरा मेला आयोजन समिति
बीजेपी पार्षदों के दूरी बनाने पर विवाद और गहरा गया. इसलिए मेला समिति भंग कर नई समिति का गठन किया गया है. हालाकी कांग्रेस पार्षद फैसले का विरोध कर रहे हैं. उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कि सभी धर्मों के लोग दशहरा मेला आयोजित करते आए हैं. कांग्रेस के समय भी शांति धारीवाल ने बीजेपी पार्षदों को शामिल किया था. अब पहली बार 19 सदस्यों में केवल एक कांग्रेस पार्षद को लिया गया है. महापौर और उप महापौर को भी शामिल नहीं किया गया. नई समिति बनने के साथ विरोध शुरू हो गया है.
Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान