कोटा के दशहरा मेले में इस बार क्या कुछ होगा खास? बैठक में आयोजकों ने दी ये बड़ी जानकारी
Kota Dussehra Mela: मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक में उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस बार नवाचार किए जाने चाहिए जो लोगों को पसंद आए.
Kota Dussehra Mela 2024: कोटा में होने वाले राष्ट्रीय मेला दशहरा-2024 के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. मेले को और अधिक भव्य बनाने एवं मेले के शानदार और उत्कृष्ट आयोजन के लिए मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति ने चर्चा की.
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि इस बार का राष्ट्रीय मेला दशहरा ऐतिहासिक होगा जो कोटा को गौरान्वित करेगा. बैठक में उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस बार नवाचार किए जाने चाहिए जो लोगों को पसंद आए. पुराने लोग हैं, अनुभवी हैं, हम सभी मिलकर इसे भव्यता व नयापन देना होगा और इस पर विचार करें. विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि मेला हमारी शान है, इस बार अच्छे कलाकार बुलाए जाने चाहिए ताकी अच्छा संदेश जाए, लोगों को आनंद आए.
'व्यापारी को नहीं होगी परेशनी'
विवेक राजवंशी ने बताया, "मेले को लेकर बैठक में कई सुझाव आए हैं. उन पर चर्चा की जा रही है. इस बार मेले में सर्कस लाने का पूरा प्रयास होगा, मौत का कुंआ लाया जाएगा, पानी बिजली और फायर की एनओसी के लिए व्यापारियों को परेशान नहीं होना पड़े और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए एक ही जगह व्यवस्था की जा रही है."
उन्होंने कहा कि इस बार 125 नई दुकानें बनाई जा रही है, इसके साथ ही जो 96 दुकानें पिछली बार खाली रह गई थी उन्हें भरा जाने के लिए पूरा प्रयास होगा. नई शुरूआत की जा रही है, जिसमें व्यापारियों को लोकेशन, नक्शा व साइट विजिट कराई जाएगी.
विवेक राजवंशी ने ये भी बताया, "इस बार झूले वालों की मनमानी को भी नहीं चलने देंगे और नए सिरे से काम होगा, मेले में व्यापारी परेशान नहीं हो इसका पूरा प्रयास कर रहे हैं. सेलिब्रिटी बुलाए जाएंगे जो आकर्षण का केंद्र होगा और लोगों का जुड़ाव होगा."
'10 सितंबर तक आवंटित होंगी दुकानें'
उन्होंने कहा कि रावण दहन के दिन निकाली जाने वाली राम बारात को और भव्य रूप दिया जाएगा. कोटा शहर के प्रमुख मंदिरों की मंडलियों की झांकी भी इस बार शामिल किए जाने का प्रयास कर रहे हैं ताकी हर व्यक्ति का जुडाव मेले से हो. राजवंशी ने कहा कि इस बार 10 सितंबर तक दुकाने आवंटित कर दी जाएगी ताकी व्यवस्थाएं ठीक से हो सकें. इस बार कोटा राष्ट्रीय मेला दशहरा में लाइटिंग की प्रोपर व्यवस्था होगी और आकर्षक लाइटिंग होगी, कई नवाचार किए जाने का प्रयास हैं.
'कोटा उत्तर महापौर उप महापौर ने जताई नाराजगी'
इस मामले में कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि मेरे पास किसी का भी फोन नहीं आया, ना ही किसी का कोई पत्र आया है. में शनिवार को भी निगम गई थी लेकिन किसी का फोन नहीं आया ना ही कोई पत्र भेजा है. वहीं कोटा उत्तर के उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कि इन लोगों को बुलाना था तो कुछ दिन पहले सम्मान के साथ बुलाते तो हम जाते, 11 बजे की बैठक में बुलाने के लिए 10.45 बजे किसी अनजान नम्बर से कॉल किया होगा. हमे बैठक में नहीं बुलाया, अगर बुलाते तो जरूर जाते.