Muharram 2022: बोहरा समाज का मुहर्रम 30 जुलाई से शुरू हो चुका है और 7 अगस्त को आशुरा के दिन समाप्त होगा. 9 दिनों तक समाज के लोगों ने देश-दुनिया में पहली बार प्रतिष्ठान को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया है. बोहरा समाज के प्रवक्ता जूजर अली ने बताया कि 9 दिनों तक बच्चे स्कूल-कॉलेज भी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि 9 दिनों के दौरान टिपटा बोहरा मोहल्ला स्थित सैफी मस्जिद में इमाम हुसैन का संदेश बयान किया जाएगा. ग्राहकों को प्रतिष्ठान बंद रहने की जानकारी अलग अलग तरीकों से दी जा रही है.
बोहरा समाज के लोगों ने रखा प्रतिष्ठान बंद
बोहरा समाज के लोग देश-दुनिया में विशेष रूप से हार्डवेयर, पेंट्स, सैनेट्री, आयरन-स्टील सहित अन्य बिजनेस से जुड़े हैं. बंद रहने वाले प्रतिष्ठान के ग्राहकों को कार्ड, प्लैक्स से सूचना दी जा रही है. बोहरा समाज में काफी समय से मुहर्रम पर केवल धार्मिक उपदेश के दौरान करीब 4 घंटे तक प्रतिष्ठान बंद रखने की परंपरा रही है. लेकिन, धर्मगुरु सैय्यदना साहब के फरमान पर इस साल अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखकर मुहर्रम के धार्मिक उपदेश में शामिल होंगे.
जानिए कहां कहां हैं बोहरा समाज के लोग
जूजर अली ने बताया कि बोहरा समाज के लोग कोटा, बूंदी, बारां, झालरापाटन, अंता, सांगोद, खानपुर, चेचट, रामगंजमंडी सहित प्रदेश में उदयपुर, बांसवाड़ा, कपासन, सागवाड़ा, रामपुरा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, छोटी सादड़ी, बड़ी सादड़ी, भिंडर, भीलवाड़ा, गलियाकोट के अलावा कुवैत, दुबई, शारजाह, ओमान, कतर, बहरीन, ईराक, ईरान, सऊदी अरब देशों में बसते हैं.