पिता ने अपने इकलौते बेटे का किया कत्ल, पत्नी पर भी किए कई वार फिर खुद को किया जख्मी
Kota Murder: एक पिता ने अपने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसने बेहरमी से चाकू मारे जिससे उसकी मौत हो गई. उसने अपनी पत्नी पर भी ताबड़तोड़ चाकू से वार किए.
Kota News: बोरखेडा इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसके बेहरमी से चाकू मारे जिससे उसकी मौत हो गई. इस खूनी व्यक्ति का कृत्य इतना ही नहीं है. उसने अपनी पत्नी के भी ताबड़तोड़ चाकू से वार किए जिससे वह घायल हो गई और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. उसके बाद उसने स्वयं को भी जख्मी कर लिया.
रसोई में खाना बना रही थी पत्नी, आते ही मारे चाकू
जसवंत बोरखेडा थाना क्षेत्र स्थित नयानोहरा में रहता है, उसकी पत्नी घर पर खाना बना रही थी तभी पति आया और कहा कि आज तुझे मार दूंगा, वह अक्सर नशे में रहता था और मारपीट करता था, वह कोई काम धाम नहीं करता है. खाना बना रही पत्नी मूर्ति पर उसने आते ही चाकू से हमला कर दिया.
पत्नी लहुलुहान हो गई और मां की चीख सुनकर 10 वर्षीय बेटा लविश आया तो जसवंत ने अपने बेटे पर भी चाकू से वार किए, जैसे तैसे वह घर के बाहर आए तो पडौसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां लविश की उपचार के दौरान मौत हो गई.
मां का रो-रो कर बुरा हाल, एक बार बेटे को दिखाओ, उसे कुछ हो गया तो यहीं फांसी लगा लूंगी
मां बेटे को अस्पताल लाने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है, वह बार-बार कह रही है कि मेरे बेटे को एक बार दिखा दो, मुझे भरोसा नहीं हो रहा है, वह ठीक तो है ना, उसे कुछ हो गया तो में अस्पताल में ही फंदा लगा लूंगी. मूर्ति ने बताया कि वह घायल हो गई थी और उसने अपने परिवार में फोन लगाया उसके बाद उसके अस्पताल पहुंचाया गया.
पहले भी करता रहा है मारपीट
मूर्ति ने बताया कि वह आए दिन मारपीट करता था, वह भांग व शराब पीता था और नशा भी करता था. मारपीट के मामले में कुछ दिन पहले भी पुलिस ने उसे पाबंद किया था. मूर्ति के भाई महेंद्र ने बताया कि करीब डेढ़ बजे मुझे पता लगा था. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे थे. झगडे़ का कारण भी नहीं पता. जसवंत के परिवार की जमीन है जिसे मुनाफे पर दे रखा है जिससे घर का खर्च चलता है. बोरखेडा थानाधिकारी ज्योति बोरखेड़ा थाने की एसआई ज्योति ने बताया कि हॉस्पिटल से चाकूबाजी की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे. बच्चे की मां का बयान लिया गया है. आरोपी ने खुद पर भी वार किया. उसका भी इलाज चल रहा है. जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा कलेक्टर ने स्टूडेंट्स से किया संवाद, जीवन में कामयाबी का दिया गुरु मंत्र