Kota Cancer Patients Program: देश की कई फिल्मी हस्तियों को कैंसर हुआ और वह इससे आज भी लड़ रही हैं. वहीं कुछ ठीक होकर सामान्य जीवन भी जी रहीं हैं. ऐसी कई हस्तियां शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में रहेंगी. यही नहीं वो कोटा के कैंसर पेशेंट से संवाद करेंगी. वहीं ये हस्तियां अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां भी देंगी. कोटा कैंसर सोसायटी (Kota Cancer Society) द्वारा 14 अक्टूबर को 40वें स्थापना दिवस पर यूआईटी ऑडिटोरियम में मेगा स्टार नाइट ए सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ (A Celebration of Life)  का विराट आयोजन किया जा रहा है. 


मुख्य अतिथि भी कैंसर पेशेंट होंगे
कोटा कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस चैरिटी सिने संध्या में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry), पार्श्व गायिका साधना सरगम (Sadhana Sargam) के साथ कॉमेडियन वीआईपी (VIP) और टीवी अभिनेत्री चारूल मलिक (Charul Malik) भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं इस कार्यक्रम संयोजक अनिल काला ने बताया कि इस चैरिटी सिने संध्या मेगा स्टार नाइट की खास बात यह है कि इसमें कैंसर पर जीत हासिल करने वाली 22 वर्षीय तनिषा धारीवाल, सारिका, उर्मिला बख्शी, रत्न प्रभा जैन, ईश्वरलाल सैनी और मदनलाल दलाल मुख्य अतिथि होंगे.


देश के नामचीन डॉक्टर्स देंगे परामर्श
इतना ही नहीं कोटा कैंसर सोसायटी के सचिव कएल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के दूसरे कोटा कैंसर अस्पताल में कई सुविधाएं हैं. यहां चिरंजीवि के मध्यम से निशुल्क उपचार किया जा रहा है. 14 और 15 अक्टूबर को कोटा कैंसर अस्पताल में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई के कैंसर विभागाध्यक्ष राजेश मिस्त्री, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गौरवी मिश्रा, न्यूक्लियर हॉस्पिटल मुंबई के कंसलटेंट डॉ. हेमंत राठौड़ निशुल्क परामर्श देंगे.  


Rajasthan Elections 2023: आदिवासी क्षेत्र की इस सीट पर वही विधायक बना, जिसकी पार्टी सत्ता में आई, जानिए इस बार के समीकरण