Kota Fire Breaks: दिवाली पर आतिशबाजी के बीच कोटा में 20 से ज्यादा जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही फायर ब्रिगेड
Kota Fire News: कोटा के गुमानपुरा में एक मोबाइल की दुकान में दीपक के कारण आग लग गई. सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया.
![Kota Fire Breaks: दिवाली पर आतिशबाजी के बीच कोटा में 20 से ज्यादा जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही फायर ब्रिगेड Kota Fire broke out at more than 20 places on Diwali fire brigade extinguished ANN Kota Fire Breaks: दिवाली पर आतिशबाजी के बीच कोटा में 20 से ज्यादा जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही फायर ब्रिगेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/c23c98ea9286676810c450807f8675661699850560957658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में दीपावली (Diwali) का महापर्व उत्साह उमंग और आपसी सदभाव के साथ मनाया गया. लोगों ने दीपावली पर देर रात तक अतिशबाजी की तो आपस में गले मिलने का दौर भी जारी रहा. लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी. मिठाईयां खिलाई और दीपावली का पर्व मनाया. वहीं दूसरी ओर कहीं आतिशबाजी से आग लगी, तो कहीं दीपक के कारण झुलसने की सूचनाएं भी रात भर आती रही.
दिवाली के पर्व पर कई जगह आग की घटनाएं हुई हालांकि कोई बडा हादसा नहीं हुआ, लेकिन कंट्रोल रूप पर आग की घटनाओं की सूचना देर रात तक आती रही. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि रात तक करीब 20 जगह से आग लगने की सूचना आई. कहीं झाड़ियों में, कहीं खाली प्लाट में, कहीं सरस पार्लर में आग की सूचना आई तो तत्काल दमकल की गाड़ियों को भेजकर आग पर काबू पाया गया. दीपावली पर देर रात आतिशबाजी के कारण ज्यादातर मामले आग के सामने आए.
दीपक से मोबाइल और बर्तन की दुकान में लगी आग
वहीं कोटा के गुमानपुरा में एक मोबाइल की दुकान में दीपक के कारण आग लग गई. सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बडा नुकसान होने से बचा लिया गया. व्यास ने बताया कि टीचर्स कॉलोनी, संतोषी नगर, विश्वकर्मा नगर, महावीर नगर और जवाहर नगर में कार में आग लगने की घटनाएं हुई है. सभी जगह समय पर दमकल की गाड़िया पहुंची और आग बुझाई गई. रामपुरा ठठेरी गली में बर्तन की दुकान में आग लगी. सूचना पर समय रहते दमकले मौके पर पहुंची और वहां भी ज्यादा नुकसान होने से बचाया. यहां भी दीपक के चलते आग लगने की घटना हुई.
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया दिवाली का पर्व, बाजारों की सजावट देखने उमड़ी भीड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)