Watch: कोटा में कबाड़ के गौदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान, 3 फायरमैन भी झुलसे
Kota Fire News: कोटा में एक कबाड़ के गोदाम में आज सुबह आग लग गई. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. आग शॉट सर्किट से लगी जो पूरे गोदाम में फेल गई और पूरा कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया.
Kota Fire in Scrap Godown: कोटा के एक कबाड़ के गोदाम में आज शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस हादसे के बाद लाखों रुपये के माल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ये आग दरअसल, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया (आईएपीआई) के रोड नंबर 6 पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी.
आग लगने की सूचना पर कोटा कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम दोनों की अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया. एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
#WATCH | Kota, Rajasthan: Fire broke out in a scrap godown early morning today. The fire tenders have reached the spot and an operation to douse the fire is underway. pic.twitter.com/7MN4YtgEit
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2024
फायरमैन के आईं चोट
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सुबह जैसे ही सूचना मिली अग्निशम विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी, आग इतनी विकराल थी की उसे बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अग्निशमन विभाग के 50 लोगों की टीम ने 4 घंटों में आग पर काबू पाया. वहीं, आग बुझाते समय टीनशेड नीचे गिर गया था, इसके चलते फायरमैन आनंद, विकास और जियाउद्दीन के हाथ और पैर में चोट आई है.
दीवार तोड़कर अंदर घुसे कर्मचारी
राकेश व्यास ने बताया कि बीते दिनों भी इसी तरह रोड नंबर चार स्थित कबाड़े के गोदाम में आग लगी थी. वहां भी रबर, प्लास्टिक, रद्दी, खाली बोतल, ग्लास व गत्ता सहित अन्य स्क्रैप में आग लगी थी. बीते दिनों लगी आग से यह तीन गुना ज्यादा बड़ी आग है. उन्होंने कहा कि 13 दमकलों ने इस आग को बुझाने में उपयोग में ले लिया है. जबकी तीन दमकल अभी मौके पर हैं.
राकेश व्यास ने बताया कि जेसीबी से दीवार को तोड़कर अंदर गए और आग पर काबू पाया. आग सतगुरु इंडस्ट्रीज नाम से एक स्क्रैप का गोदाम है उसमें लगी थी. इसके मालिक मुकेश सुखेजा ने खुद के दो प्लॉट और पास का एक बड़ा प्लॉट भी किराए पर लेकर गोदाम के रूप में उपयोग किया हुआ है बताया जा रहा है कि लाखों का कबाड़ जल गया है, जिसमें प्लास्टिक का सामान, गत्ते सहित अन्य सामान था.
ये भी पढ़ें