Kota Fire In Tent Shop: भीषण गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार बढती जा रही है. शहर और गांव दोनो ही इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में समरानियां कस्बे में खटका रोड़ पर स्थित टेंट हाउस की दुकान में भी भीषण आग लग गई जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग तड़के 3 बजे के लगभग लगी. इससे दुकान में भरा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना सुबह तड़के की होने से उसे बुझाया भी नहीं जा सका. आग लगने का पता तड़के 4 बजे लगा. पता लगने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.


समय रहते आग पर काबू पाते तो नुकसान कम होता
ग्रामीणों ने बताया कि फायर बिग्रेड को सुबह 5 बजे ही सूचित कर दिया था. इसके बाद भी मौके पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी राजपाल सिंह तंवर मय पुलिया जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. यदि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड समय रहते पहुंच जाती तो नुकसान कम होता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके तक पहुंचती सारे दुकान का सामान जलकर खाक हो चुका था.


भीषण लपटे निकलने से नहीं बुझाा पाए ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग पर काबू पाने में असमर्थ नजर आए. दुकान के अंदर रखे कपड़ों में आग इतनी तेजी से लग गई उस पर काबू पाना ग्रामीणों के लिए मुश्किल सा हो गया था. आग की तपन से उसके पास तक नहीं पहुंचा जा सका. देखते ही देखते पूरी दुकान में रखा टेंट का सामान जलकर खाक हो गया. बाद में फायर बिग्रेड सुबह 7 बजे पहुंची और आग को बुझाया. हालाकी आग तब तक कम हो चुकी थी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: रामगंजमंडी बना मिसाल, ओम बिड़ला के आह्वान पर मिलकर किया भील समाज की बेटियों का कन्यादान