Rajasthan News: स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में बरसात में आए दिन बिजली कंपनी की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं. इसके वजह से कई लोगों की पहले ही जान जा चुकी है. ऐसे में एक बार फिर बिजली कंपनी केईडीएल (KEDL) की लापरवाही से एक पोल में भीषण आग लग गई. इस दौरान चिंगारियां निकलती रहीं और जमकर धमाके हुए. एक के बाद एक धमाकों से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई.

 

सहवरित पार्षद लाला भाई ने बताया कि कोटा नगर निगम उत्तर के रंगतालाब इलाके में विद्यासागर कॉलोनी में देर रात ट्रांसफॉर्मर के पास लगे बिजली के पोल की केबल में आग लग गई. करीब 2 मिनट तक एक के बाद एक धमाके होते रहे. चिंगारी निकलने के साथ ही आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और बिजली गुल हो गई. गनीमत यह रही कि ट्रांसफॉर्मर ने आग नहीं पकड़ी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. यहां आस-पास घनी आबादी है, जहां हजारों लोग रहते हैं.

 


 

वहीं केबल में आग लगने की सूचना पर बिजली कंपनी केईडीएल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सप्लाई को बंद करवाकर फॉल्ट को ठीक किया. करीब दो घंटे तक इलाके में बिजली गुल रही. पार्षद हुकुम चंद बैरवा ने बताया कि कैनाल के पास गली नंबर 1 और 2 के बीच मेन रोड पर ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली का पोल लगा हुआ है, जिसकी केबल में आग लगी थी. काफी देर तक धमाके होते रहे. आतिशबाजी जैसी आवाजें सुनकर लोग दहशत में आ गएं. गली नंबर 3 और 4 में तो 20 मिनट में बिजली सप्लाई शुरू हुई, लेकिन गली नंबर 3 और 4 में ढाई घंटे तक बिजली गुल रही. ऐसे में लोग अंधेरे और गर्मी में परेशान होते रहे.