Kota Murder Case: होली के पर्व से ठीक एक दिन पहले कोटा संभाग गे झालावाड़ जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के विनायगा गांव में आपसी कहासुनी इतनी भारी पड गई की पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव हो गया और भारी पुलिस लवाजमा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया है. शनिवार देर रात डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या कर दी गई है.
विनायगा गांव में शनिवार देर रात कहासुनी के बाद दो मोटरसाइकिल पर पांच लोग पगारिया थाने में मामला दर्ज करने जा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पीछे से डंपर से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर झालावाड़ से मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए पांच थानों से पुलिस बल बुलाया गया है.
तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है
एडिशनल एसपी ने बताया कि शवों को आवर पीएचसी में रखवाया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है.
एक ही परिवार के हैं मृतक
थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस के अनुसार विनायगा गांव निवासी रणजीत सिंह व डूंगर सिंह दोनों भारत सिंह की चाय की दुकान पर कुछ सामान लेने आए थे. इसी दौरान दोनो की किसी बात को लेकर शराब के नशे में कहासुनी हो गई. उसके बाद भारत सिंह ने अपने पिता नारायण सिंह व अन्य को फोन पर झगड़ा करने की बात बताई. इस कहासुनी के बाद उन्होंने थाने पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय किया और व दो मोटर साइकिल पर थाने जा रहे थे.
डंपर से कुचल दिया
इसी दौरान दूसरे पक्ष के रणजीत सिंह और डूंगर सिंह ने रास्ते में ही उन्हें पीछे से डंपर से कुचल दिया. इससे भारत सिंह (22), तूफान सिंह (33), धीरपसिंह (20), बालू सिंह (22) एवं गोवर्धन सिंह (28) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गए. मृतक धीरप सिंह, भारत सिंह दोनों सगे भाई है जबकि गोवर्धन सिंह भारत सिंह का काका और बालू सिंह भांजा हैं. एक अन्य मृतक तूफान सिंह गांव का ही रहने वाला हैं.
ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने क्यों शिवसेना और बीजेपी को दिया समर्थन, क्या हैं इसके सियासी संकेत?