Kota Flood: कोटा संभाग में आई बाढ़़ से हजारों लोग और किसान प्रभावित हुए हैं. हालात का जायजा लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुरुवार कोटा पहुंचे. उन्होंने हाड़ौती इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़़ पीड़ितों से मुलाकात की. कल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी बाढ़़ से पैदा हुए हालात का जायजा लिया था. दौरे में सीएम के साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा भी साथ रहे. बारां जिले के अंता से विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी बारां (Baran) और झालावाड़ (Jhalawar) जिले में सीएम गहलोत के साथ दौरे पर रहे. बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. 


कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. चंबल, कालीसिंध, पार्वती और परवन नदी उफान पर होने के चलते कई गांव टापू बन गए हैं. कच्चे और पक्के मकान नदियों में आए भारी पानी के बहाव से बह गए. बेघर हुए लोगों के सामने आवास का संकट खड़ा हो गया है. 


Bharatpur News: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कल, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां


बाढ़़ पीड़ितों से मिलने के बाद सीएम ने केंद्र पर बोला हमला


बाढ़़ प्रभावितों से मिलने के बाद पत्रकार वार्ता में सीएम गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और मांग की कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (Eastern Rajasthan Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए. पूर्व सीएम की योजना होने के बावजूद केंद्र सरकार ईआरसीपी और रिफाइनरी पर राजनीति कर रही है. रिफाइनरी 40 हजार करोड़ से 70 हजार करोड़ पर पहुंच गई है. गहलोत ने कहा कि गांव डूबे हुए हैं, मकान भी धराशाही हुए हैं. लोगों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा मिलेगा. उन्होंने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जनहानि नहीं हुई है. नयापुरा आश्रय स्थल से एयरपोर्ट आते वक्त कोटा के विकास कार्यों को भी सीएम गहलोत ने देखा.


राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
 
कोटा में बाढ़़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम अशोक गहलोत मोंटेंसरी स्कूल पहुंचे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं को जाना और प्रशासन को हर संभव मदद करने की हिदायत दी. सीएम ने कहा कि हमने अकाल वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचा दिया, लेकिन यहां पानी होने के बाद भी लोग प्यासे हैं. केन्द्र सरकार मध्य प्रदेश को पैसा दे रही है, लेकिन राजस्थान के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है. 


Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब नहीं होगी ट्रांसपोर्ट की दिक्कत, शुरू हुई ये सुविधा