Rajasthan News: अपने पत्रों के माध्यम से समय-समय पर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री और सांगोद विधायक भरत सिंह () ने एक बार फिर पत्र लिखा है लेकिन इस बार पत्र उन्होंने कार्यकर्ताओं को लिखा है. जिसमें उन्होंने सीएफसीएल गेट पर धरना देने के लिए राय मांगी है. वहीं उन्होंने पत्र के माध्यम से ये भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.


योग्य युवकों को नौकरी नहीं दिलवा सकने पर खेद
भरत सिंह ने विधायक होने के बाद भी योग्य युवकों को नौकरी नहीं दिलवा सकने की बात पर खेद जताया है. उन्होंने पत्र के जरिए चंबल फर्टिलाइजर (सीएफसीएल) में गेट पर धरना देने के लिए कार्यकर्ताओं से राय मांगी है. इतना ही नहीं उन्होंने इस पत्र के माध्यम से यह भी बताया है कि वो अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. ये लेटर 11 जुलाई को लिखा गया है. जिसे कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर भेजा गया. भरत सिंह ने पत्र में भाइयों और बहनों को संबोधित करते हुए लिखा कि 'साल 2023 के अंत में 15 वीं विधानसभा के कार्यकाल का अंत हो जाएगा. दिसंबर 2023 में 16वीं विधानसभा के लिए चुनाव होगा. आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं पहले ही घोषणा कर चुका हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. मुझे इस बात का संतोष है कि आपके सहयोग से सांगोद, दीगोद विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहकर विकास कार्य करवा सका. मुझे इस बात का खेद है कि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) गढ़ेपान कारखाने में विधायक होने के बाद भी मै योग्य युवकों को नौकरी नहीं दिलवा सका. यह कलंक में स्वीकार करता हूं. ऐसा क्यों हुआ उस पर प्रकाश डालना आवश्यक है.'


Jodhpur News: सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या का मामला, 24 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव, जानें- वजह


यह कारखाना कांग्रेस शासन में केके बिरला जी ने लगवाया  
यह कारखाना कांग्रेस शासन में केके बिरला जी ने लगवाया था. मगर इस कारखाने में सभी भर्ती कोटा वाले बिरला जी के कहने पर होती है. चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड गढ़ेपान (सीएफसीएल) में छोटे या बड़े कार्य का ठेका भी उन्हीं के कहने पर ही दिया जाता है. यह कटु सत्य है इसी कारण जो भी युवा नौकरी के लिए मेरे पास आशा लेकर आते हैं, वह निराश होकर लौटते हैं. युवाओं को भर्ती करने का कार्य भी बिरला जी से जुड़े अपात्र अधिकारी ही करते है. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं चंबल फर्टिलाइजर में गेट पर इस सच्चाई को उजागर करने हेतु धरना दूंगा. आपकी राय जानने के लिए यह पत्र आपको लिख रहा हूं कृपया अपनी राय से अवगत करें.


Rajasthan News: माउंट आबू में बोले जेपी नड्डा- 'भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी, बाकी सभी वंशवादी'