Kota News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक और कोटा लाडपुरा से बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कोटा आईएफएस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद आईएफएस अधिकारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो पुलिस ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने 14 दिन की जेल भेजने के आदेश दिए थे.


पूर्व विधायक की जमानत के लिए कोटा डीजे कोर्ट में अर्जी भी लगाई. जमानत अर्जी खारिज होने पर राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई, जिस पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में मामले को लेकर बहस हुई. इसके बाद कोर्ट ने भवानी सिंह राजावत को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. 


क्यों मारा था थप्पड़


गौरतलब है कि 1 अप्रैल को लाडपुरा इलाके में स्थित प्राचीन दाढ़ देवी माता मंदिर के रास्ते को वन विभाग ने बिना स्वीकृति के बनाए जाने पर रोक लगा दी थी. जिस पर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत कोटा वन मंडल के डीएफओ रवि मीणा को समस्या बताने के लिए पहुंचे थे. पूर्व विधायक के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रकट किया. इसी बीच पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने डीएफओ रवि मीणा को कुर्सी से उठाकर थप्पड़ जड़ दिया.


Rajasthan News: मंत्री मुरारी लाल मीणा बोले- हम दूसरे धर्म का भी सम्मान करें, ये हमारी जिम्मेदारी


वीडियो हुआ था वायरल


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था. आक्रोशित डीएफओ रवि मीणा ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवा दिया. उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी का मामला दर्ज कर लिया. अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट से उन्हें 14 दिन की जेल के लिए भेज दिया गया. 


गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन


पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत कोटा में आए दिन धरने प्रदर्शन में शामिल होकर अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए दिखाई देते हैं. इससे पहले भी उन्होंने जलदाय विभाग के एक अधिकारी को कुर्सी से उठाकर दूषित पानी पिला दिया था. वह मामला थमा नहीं था कि उन्होंने डीएफओ को कुर्सी से उठाकर थप्पड़ जड़ दिया. विधायक की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर चुकी थी. समर्थकों की एक नहीं चली. घटना से गुस्साए राजपूत समाज के लोगों ने भी जिला कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में मौन जुलूस निकालकर विधायक के समर्थन में प्रदर्शन किया था.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan में जल्द शुरू होगी वाटर ट्रेन, जोधपुर से पाली भेजा जाएगा पानी...जानें कितना होगा खर्च