Kota News: पूर्व विधायक भवानी सिंह के बिगड़े बोल, अधिकारियों का हाथ-पैर तोड़ने की दे दी धमकी! जानें वजह
Bhawani Singh Rajawat Controversial Statement: बजरंग दल कार्यकर्ता को पीटे जाने के मामले में भवानी सिंह ने कहा कि भविष्य में किसी कार्यकर्ता का बाल भी बांका हुआ, तो दोषी अधिकारी के हाथ पैर तोड़ देंगे!
![Kota News: पूर्व विधायक भवानी सिंह के बिगड़े बोल, अधिकारियों का हाथ-पैर तोड़ने की दे दी धमकी! जानें वजह Kota Former MLA Bhawani Singh Rajawat Controversial Statement about breaking Officers legs after Bajrang Dal Worker Beaten ANN Kota News: पूर्व विधायक भवानी सिंह के बिगड़े बोल, अधिकारियों का हाथ-पैर तोड़ने की दे दी धमकी! जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/eb6ac87eae4f3d9d9a5f137f4cf69d401668992131821584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: अपने बेबाक और बिगड़े बोल के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत (Bhawani Singh Rajawat) के एक बार फिर बोल बिगड़ते दिखे. उन्होंने इस बार अधिकारियों के हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे डाली. कोटा के मंडाना टोल पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पवन राठौर के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत मौके पर पहुंच गए और टोल प्रशासन को चेतावनी दते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई है, जिसे वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
वहीं, भवानी सिंह ने आगे कहा कि अगर भविष्य में किसी कार्यकर्ता का बाल भी बांका हुआ, तो दोषी अधिकारी कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे. उसके बाद चाहे पुलिस मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल ही भिजवा दे, वह इसकी परवाह नहीं करेंगे. मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को भी चेताते हुए उन्होंने कहा कि वह जनता के रक्षक हैं, टोल प्रशासन के हिमायती बनने की कोशिश न करें.
टोल प्लाजा के लोगों ने बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ की मारपीट
राजावत ने कहा कि जनता की भावनाओं का आदर करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कोटा झालावाड़ फोर लेन राजमार्ग बनवाया और पूरे देश के अनुरूप यहां पर भी टोल लागू किया गया. उस समय भी भवानी सिंह ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी थी कि मंडाना एवं आस पास के क्षेत्र के लोगों के वाहन टोल फ्री निकाले जाएं. उस समय के टोल प्रबंधन ने यह बात मानते हुए क्षेत्रीय लोगों के वाहन निकालना शुरू किए, लेकिन वर्तमान टोल प्रबंधक रवि रावत और अन्य टोल कर्मचारियों ने बजरंग दल कार्यकर्ता पवन राठौर के साथ अकारण ही मारपीट और दुर्व्यवहार किया, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भड़क गया.
थानाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि आरोपी को तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा
मौके पर मौजूद मंडाना थानाधिकारी श्यामाराम विश्नाई ने राजावत को भरोसा दिलवाया कि मुख्य आरोपी टोल प्रबंधक रवि रावत को 3 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे टोल से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वहीं, टोल संचालकों को इस बात के लिए पाबंद कर दिया गया है कि वे कार्यकर्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार करें और अब ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत के सह संयोजक योगेश रेनवाल, मंडाना मंडल अध्यक्ष हुकमचन्द शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस विधायक ने CM गहलोत की तारीफ कर क्यों कहा मैं पायलट का आदमी हूं, जानें- पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)