Kota News: राजस्थान में ठगी की एक ऐसी ही वारदात कोटा में देखने को मिली जब एक फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर कुछ लोग पहले महिला को अपने साथ ले गए और उसके बाद उसे रास्ते में छोड गए, जब महिला ने एक लिफाफा देखा तो उसके होश उड़ गए.


सोने के आभूषण खुलवाकर लिफाफे में रखवा दिए
पता बताने के नाम पर उन अधिकारियों ने पहले महिला से कहा कि हम अंता जा रहे हैं तुम्हे भी छोड देंगे, इस पर महिला विश्वास में आ गई और गाडी में बैठ गई, महिला को आचार संहिता का डर दिखाकर पहले गहने उतरवा लिए और उसे लिफाफे में रख दिए और उस पर साइन करके महिला को लिफाफा सौंप दिया. रास्ते में ही एक पुलिसकर्मी ने कहा कि अपराधी की लोकेशन मिल गई, इस पर महिला को बोरखंडी में छोड़कर वह लोग वहां से चले गए. जब महिला ने लिफाफा देखा तो उसमें पत्थर निकले और सोने के आभूषण गायब थे.


 गाड़ी में लगा हुआ था वायरलेस 
आशा सहयोगिनी शमशीरा ने बताया कि उनकी पोस्टिंग पलायथा में है. हमेशा की तरह वह ड्यूटी के लिए निकली थी, उसके एक मीटिंग थी. एसपी आफिस चौराहे पर बस के इंतजार में खड़ी थी इसी दौरान एक आदमी आया उसने खुद को पुलिस में होना बताया. इतनी देर में एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें दो व्यक्ति थे, उन्होंने अंता का रास्ता पूछा तो रास्ता बता दिया.


उस व्यक्ति ने गाड़ी में बैठने को कहा और कहा कि हम छोड देंगे, हम किसी अपराधी को ढूंढने आए हैं. गाड़ी पर पुलिस लिखा था और वायरलेस लगा था. डरते हुए वह गाड़ी में बैठ गई और उन्होंने कहा कि गहने व एटीएम हरे रंग के लिफाफे में रख दो और कागज पर साइन करके लिफाफा वापस दे दिया. महिला के पास से सोने की 3 अगूंठी, चेन, लॉकेट, कान टॉप्स लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान? हलफनामे में दी जानकारी