The Second Phase Of Gate Keeper Training: कोटा में गेट कीपर ट्रेनिंग का दूसरा चरण 19 जून से शुरू हो रहा है. इस दौरान प्रशासन की टीम हॉस्टल संचालन के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना को परखेगी. नोडल अधिकारी सुनीता डागा ने बताया कि गेट कीपर ट्रेनिंग का पहला चरण प्रभावी रहा. हॉस्टल संचालकों, स्टाफ, कोचिंग फैकल्टीज की ट्रेनिंग कराई गयी. हॉस्टल्स में मापदण्ड पूरे करवाने के प्रयास किए गये.
अभी भी कोचिंग और हॉस्टल व्यवस्थाओं से जुड़े सैंकड़ों लोगों की गेट कीपर ट्रेनिंग नहीं हो सकी है. दूसरे चरण में नए शेड्यूल बनाकर गेट कीपर ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी हॉस्टल और कोचिंग संचालकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों की ट्रेनिंग करवाने का आदेश दिया गया है. प्रशासन की तरफ से निर्धारित मापदण्डों की पालना अभी भी बड़ी संख्या में हॉस्टल्स नहीं कर रहे हैं. गेट कीपर ट्रेनिंग के तहत प्रशासन की टीम हॉस्टल्स में जांच अभियान चलाएगी.
हॉस्टल पर रहेगी प्रशासन की नजर
जांच के दौरान कमियों पाये जाने पर हॉस्टल्स संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. हॉस्टल्स में एंटी हैंगिंग डिवाइस, मूलभूत सुविधाओं को परखा जायेगा. प्रशासन कोचिंग के लिए कोटा आये बच्चों को परेशान नहीं होने देगा. बता दें कि कोटा में इंजीनियर-डॉक्टर बनने का सपना लिये हजारों की संख्या में छात्र पहुंचते हैं.
कोचिंग छात्रों में बढ़ती सुसाइड की प्रवृत्ति देख प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. ट्रेनिंग हॉस्टल के कर्मचारी, मालिक, मैस संचालक, वार्डन, गेटकीपर तक को दी जायेगी. प्रशासन ने गेट कीपर ट्रेनिंग के लिए नोडन अधिकारी की तैनाती की है. प्रशासन की टीम हॉस्टल में जाकर दिशा निर्देशों की पालना की जांच करेगी.
Eid Mubarak: भारत-पाक सीमा पर 'ईदमुबारक' के साथ बंटीं मिठाइयां और शुभकामनाएं, सामने आईं खास तस्वीरें