Kota News Today: राजस्थान में कॉलेज छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यहां आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहा है. कई जिलों में लाठीचार्ज और उग्र प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. सोमवार (15 जुलाई) को कोटा में भी इस विरोध प्रदर्शन का असर देखने को मिला.


कोटा में छात्रों में गहरा आक्रोश देखने को मिला, इस दौरान उन्होंने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और उसके बाद गेट पर ताला लगा दिया. छात्र आक्रोशित होकर गेट पर चढ़ गए, जिसके बाद मौके पर प्राचार्य को बुलाया गया. 


मांग न पूरी होने पर छात्रों ने दी चेतावनी
छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में बैठकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना कि अगर छात्रसंग चुनाव नहीं हुए तो हाइवे जाम करना पड़ा तो वह भी करेंगे. छात्रों का कहना कि आगे अगर विधानसभा का घेराव करना पड़ा तो करेंगे लेकिन छात्रसंग का चुनाव करा कर रहेंगे.
 
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने क्या कहा?
छात्रनेता रिद्धम शर्मा ने बताया कि कॉलेज में आए दिन स्टूडेंट को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की इस बार भी प्रैक्टिकल की फीस बढ़ा दी गई, कॉलेज में पानी की समस्या है. ऐसी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान कॉलेज प्रशासन नहीं करता. 


छात्रसंघ चुनाव की मांग करते हुए रिद्धम शर्मा ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर जब छात्र नेता जब आवाज उठाते हैं, धरने प्रदर्शन करते हैं, चेतावनी देते हैं तब कहीं जाकर मांगे पूरी होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर छात्र नेता नहीं होंगे तो स्टूडेंट्स को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा और कॉलेज प्रशासन की मनमानी बढ़ती चली जाएगी.


प्राचार्य के कक्ष में छात्रों का धरना
छात्रनेता पवन मीणा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने पहले तो प्रदर्शन किया, फिर गेट पर ताला लगा दिया. इसके बाद आक्रोश वक्त करते हुए आयुक्तालय पहुंचे. छात्रों के आयुक्तालय पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया.
 
पवन मीणा के मुताबिक, छात्रों के पहुंचते ही यहां पर प्राचार्य को बुलाया गया और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी गई कि अगर चुनाव नहीं हुए तो कॉलेज में उग्र प्रदर्शन होगा. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में बजट के चौथे दिन ही पांच योजनाओं पर काम शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स