कोटा के सरकारी कॉलेजों में फीस जमा करने की बढ़ी तारीख, जानें अब कब तक जमा कर सकते हैं?
Kota News: कोटा जिले के आठ राजकीय महाविद्यालयों में चार हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाया है. वहीं अब फीस जमा करने की डेट बढ़ने से अंतिम डेट यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के आठ राजकीय महाविद्यालयों में इन दिनों स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ रही है. चार हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाया है. इनमें अधिक संख्या वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स की है. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करवाने की अंतिम डेट 30 जुलाई तक बढ़ा दी है.
फीस जमा करवाने की डेट बढ़ाने के बाद टाइम फ्रेम में बदलाव हुआ है. अब 31 जुलाई तक स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी होगी. इसके बाद एक अगस्त को स्टूडेंट्स का सब्जेक्ट आवंटन होगा. इसके बाद दो अगस्त को कॉलेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई शुरू होगी. अंतिम डेट बढ़ाए जाने से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाने का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकेगा.
वेटिंग लिस्ट के स्टूडेंट्स दिखा रहे ज्यादा रुचि
इसमें खास बात यह है कि मेन लिस्ट स्टूडेंट्स की अपेक्षा वेटिंग में शामिल स्टूडेंट्स फीस जमा करवाने में अधिक रुची दिखा रहे हैं. संभाग के सबसे बड़े राजकीय कन्या वाणिज्य महाविद्यालय की बात की जाए तो यहां छात्राओं ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करवाने में कम रुचि दिखाई है. यहां मेन और वेटिंग लिस्ट में शामिल 301 स्टूडेंट्स के मुकाबले मात्र 196 स्टूडेंट्स ने ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाए हैं.
इसी तरह से राजकीय कनवास महाविद्यालय में सबसे कम 100 स्टूडेंट्स ने ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाए हैं. वहीं 75 स्टूडेंट्स ने ही ऑनलाइन फीस जमा करवाई. यह भी सामने आया कि साइट पर परेशानी आने से भी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने के लिए स्टूडेंट परेशान रहे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे ओम बिरला, HC प्लेटिनम जुबली के सेमिनार में करेंगे शिरकत