कोटा के निकट मारवाड़ा चौकी, मूंडलाग्राम पंचायत और अन्य क्षेत्रों के लोगों को लंबे समय से चल रही बिजली की समस्या से बड़ी राहत मिली है. ऊर्जा मंत्री की अनुशंसा पर मारवाड़ा चौकी पर 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत हो गया है. इसके बाद यहां आसपास के दर्जनों गांवों को तो लाभ होगा ही साथ ही अन्य क्षेत्र भी रोशनी से रोशन होंगे.
गांवों में बिजली ट्रिपिंग की आ रही थी गहरी समस्या
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर मारवाड़ा चौकी पर 33/11 केवी जीएसएस को स्वीकृति मिली है, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई. इस क्षेत्र में आमजन व किसान सालों से जेएसएस की मांग कर रहा था. यहां दिन रात बिजली की आंख मिचोली से लोग परेशान हो गए थे, जिसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से की थी साथ ही उनसे यहां के लिए जीएसएस की मांग की थी. मूंडला ग्राम पंचायत और आसपास के गांवों में बिजली ट्रिपिंग की गहरी समस्या आ रही थी.
ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
स्थानीय निवासी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मिलकर 33 केवी जीएसएस की मांग की थी. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मारवाड़ा चौकी पर जीएसएस की स्वीकृति मिल गई है.
जीएसएस बनने के बाद मूंडला, भीमपुरा, पारलिया, नयागांव, मारवाड़ा चौकी समेत क्षेत्र में विद्युत का लोड कम होगा, जिससे ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सकेगा. घोषणा होने के बाद मूंडला पंचायत के ग्रामीणों ने मंत्री नागर को फोन कर आभार जताया है साथ ही ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी कर खुशी जताई.
इसे भी पढ़ें: Indore: दिल्ली की घटना का इंदौर में असर, बेसमेंट में चल रहे संस्थान हो रहे सील