Kota Rain: बरसात से जलमग्न हुआ कोटा, कई कॉलोनियों में भरा पानी, नाव चलाकर लोगों को निकाला
Heavy Rain in Kota: कोटा डिवीजन में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. शनिवार को यहां 66.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वहीं, अनंतपुरा में कई मकान एक मंजिल तक पानी में डूब गए हैं.
Rajasthan Rain: कोटा डिवीजन में हो रही बरसात का दौर जारी है. अधिकांश इलाकों में जबरदस्त बरसात देखने को मिल रही है. जिस कारण शहर में जगह-जगह पानी भर गया है. शहर की गई कॉलोनियों में पानी भरने के कारण लोगों को छत पर पहुंचना पड़ा. कई मुख्य मार्गों पर पानी भरने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोटा झालावाड मार्ग पर दरा के पास पानी भरने से वाहनों को रैंग-रैंग कर चलना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण कोटा डिवीजन के सभी जिलों में मौसम ठंडा हो गया है और बांधों में चादर चल रही है. सभी एनिकट में पानी पूरी तरह भरने से पानी ओवरफ्लो कर रहा है. कोटा में शनिवार को 66.8 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई. लगातार बारिश से यहां नदी नाले उफान पर हैं.
हाड़ौती में तेज बारिश से टूटा संपर्क
हाड़ौती क्षेत्र में बरसात से अधिकतर गांवों का संपर्क कट गया है. रविवार को सुबह अनंतपुरा क्षेत्र में बरसात के कारण फंसे लोगों को आवाज देकर प्रशासन ने नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. वहीं कोटा के प्रसिद्ध खड़े गणेश जी के मंदिर में दो फीट से भी अधिक पानी आने से गणेशजी की प्रतिमा आधी डूब गई.
कर्णेश्वर और गेपरनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
कर्णेश्वर महादेव मंदिर के पास एक युवक तेज बहाव में फंस गया था. वहीं, दूसरी और गेपरनाथ में भी चार-पांच लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. चट्टान पर बैठा एक शख्स मदद की गुहार लगा रहा था. कंट्रोल रूम में इस बात की सूचना मिलते ही जनरेटर की बेल्टों के सहारे युवक को रेस्क्यू किया गया.
वहीं, गेपरनाथ एरिया में फंसे पांच लोगों को एसडीआरएफ और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि एकाएक झरने से पानी का बहाव ज्यादा तेज हो गया, जिसके चलते लोग उसमें फंस गए. अब सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
कोटा बैराज से पानी की निकासी
तेज बरसात के कारण कोटा बैराज के 6 गेट को पांच-पांच फीट तक खोलकर 51 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वहीं जवाहर सागर से 7861 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकी राणा प्रताप सागर और गांधी सागर का वाटर लेवल बढ रहा है. गांधी सागर की बात करें तो यहां 1294 फीट पानी है, जबकी राणा प्रताप सागर में 1142.90 क्यूसेक पानी भरा हुआ है.
अनंतपुरा में फंसे लोग, घरों में घुसा पानी
अनंतपुरा क्षेत्र में सबसे अधिक पानी भरने की जानकारी सामने आई है. यहां मकानों पर लोगों को रात गुजारनी पड़ी. अधिकांश क्षेत्र के मकानों में पानी भर गया, जिससे लोगों के सामान डूब गए. कोटा में हो रही लगातार बरसात के कारण अनंतपुरा क्रेसर बस्ती में पानी भर गया है. अनंतपुरा मुख्य मार्ग पर भी बरसात का पानी भरने से वाहन बंद हो गए और लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी से होकर निकलना पड़ रहा है.
एक दर्जन से अधिक बस्तियों में भरा पानी
कोटा में बरसात का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. अनंतपुरा में सबसे अधिक हाल-बेहाल हैं, वहां बसी आसपास की चार से पांच कॉलोनियों में पानी भर गया है. कई मकान एक मंजिल तक पानी में डूब गए हैं. अनंतपुरा निवासियों ने बताया कि करीब 400 मकानों में पानी भर गया है. इसके साथ ही तालाब गांव, विज्ञान नगर और जवाहर नगर में भी पानी भरने की शिकायतें मिली हैं. विज्ञान नगर के भी कई मकानों में पानी भरने से घर का सामान खराब हो गया है.
आल्हाउदल पार्क बालकुंड नाले से आया सड़क पर पानी
बरसात के बाद आल्हाउदल पार्क बालकुंड नाले से पानी बाहर आ गया, जिससे सड़क लबालब हो गई. कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल भारती ने रात को ही मौके पर पानी के अवरोध को जेसीबी से हटवाकर निकासी की व्यवस्था करवाई.