Kota Hepatitis A Cases: कोटा में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप, एक छात्र की मौत, जानें- कैसे फैलती है यह बीमारी?
Kota Hepatitis A Cases: वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कपिल भोला ने बताया कि कुछ दिन पहले तक करीब 10-12 बच्चे हर दिन हेपेटाइटिस ए मामले को लेकर क्लिीनिक पर आ रहे थे. ऐसे ही दूसरे क्लिीनिक पर भी आ रहे होंगे.
![Kota Hepatitis A Cases: कोटा में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप, एक छात्र की मौत, जानें- कैसे फैलती है यह बीमारी? Kota Hepatitis A Cases A Student Death Due to Hepatitis A in Kota in Rajasthan Know How This Disease Spreads ann Kota Hepatitis A Cases: कोटा में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप, एक छात्र की मौत, जानें- कैसे फैलती है यह बीमारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/53d855e361514b983d047ddfeb0d632b1665823343010367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Hepatitis A Cases: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन बेहद लापरवाही बरत रहा है, जिसकी वजह से कोचिंग स्टूडेंट की जान पर बन आई है. कोटा में 'हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A)' का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कोचिंग स्टूडेंट के साथ आम लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीच हेपेटाइटिस ए से कैथून (Kaithoon) के रहने वाले वैभव राय नाम के 18 साल के युवक की मौत हो गई है. मृतक कोटा में रहकर कोचिंग करने आया था.
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कपिल भोला ने बताया कि कुछ दिन पहले तक करीब 10-12 बच्चे हर दिन हेपेटाइटिस ए मामले को लेकर क्लिीनिक पर आ रहे थे. ऐसे ही दूसरे क्लिीनिक पर भी आ रहे होंगे. उन्होंने बताया कि दूषित पानी से सबसे ज्यादा यह रोग फैलता है. इस क्षेत्र में प्रशासन की ओर से पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं. यहां टैंकरों से या बोरिंग का पानी आता है, जिस कारण यह बीमारी फैल रही है. उन्होंने कहा कि यह खतरनाक बीमारी है, जिससे लीवर खराब होने से मौत तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: बिना वीजा पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे 50 हिंदू! बोले- 'वहां भूखे मरने से अच्छा, यहां मजदूरी करेंगे'
'हेपेटाइटिस ए की चपेट में आ रहे हैं ज्यादा उम्र के भी बच्चे'
डॉ. कपिल भोला ने बताया कि पहले यह रोग स्कूल जाने वाले बच्चों में हुआ करता था, लेकिन अब 14 से 20 साल और एक दो केस में इससे भी अधिक उम्र के रोगी देखने को मिल रहे हैं. ये बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पानी के साथ दूषित खाना भी इसका कारण हो सकता है. जानकारी के अनुसार सरकार शिशु को कई जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत टीके लगवाती हैं, लेकिन हेपेटाइटिस ए का टीका सरकारी टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं है. ऐसे में लोगों को अपने स्तर पर ही टीका लगाया जाता है, जबकि इसे टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाना चाहिए.
पानी और ब्लड के लिए गए सैंपल
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि शिकायत के बाद पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया गया है, जहां के स्टूडेंट थे, वहां पानी के सैंपल लिए गए हैं. बच्चों के ब्लड के सैंपल लिए गए हैं और पीएचईडी विभाग को साथ लेकर दूषित पानी जहां से आ रहा था, उन टैंकर वालों को नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल 11 सैंपल में हेपेटाइटिस ए और एक में हेपेटाइटिस ई की शिकायत आई है. कोचिंग और होस्टल में आरो को चेंज करवाया गया है. टंकियों को भी साफ करवाया गया है और चेतावनी दी गई है कि नियमानुसार काम हो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. इस क्षेत्र में 67 पानी के और 18 ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच कोटा मेडिकल कॉलेज में कराई गई है. इसके साथ ही जयपुर भी रिपोर्ट कर दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)