Rajasthan News: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2022) आज हुई. कोटा के मोदी कॉलेज के सेंटर पर दो छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने आयी थी. उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोककर हिजाब पहनकर अंदर जाने के लिए मना किया गया. काफी देर तक बहस के बाद ऑब्जर्वर को बुलाया गया, उसके बाद ऑब्जर्वर ने उनसे लिखित में लिया कि परीक्षा के दौरान कोई भी नियमों का उलंघन हुआ तो उनकी जिम्मेदारी होगी. इसके बाद दोनों छात्रा ने ऑब्जर्वर को लिखित में दिया जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया जबकी नियमों के तहत स्टूडेंट फुल आस्तिन में भी नहीं आ सकते.


जो छात्र या छात्राएं फूल आस्तिन के कपड़े पहनकर आते है उसके आस्तिन को काट दिया जाता है. कुंडल, बाली, घडी और अन्य सभी वस्तुओं को रख लिया जाता है, लेकिन कोटा में पहली बार देखने में आया कि दो छात्राएं अपने चेहरे को लपेट कर अंदर चली गई. उन्हें चेक किया गया था, लेकिन फिर भी यहां नियमों का उलंघन ऑजर्वर और पुलिस के द्वारा किया गया है.


हिजाब पहनकर जाने के लिए अड गई छात्राएं


परीक्षा में प्रवेश के दौरान दोनो छात्राएं प्रवेश देने के लिए अड़ गई. उन्हें समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी ऐसे में काफी मशक्कत के बाद ऑब्जर्वर ने उन्हें प्रवेश दिया. परीक्षा नियमों के अनुसार ये गैर कानूनी है, जिन लोगों ने प्रवेश दिया वह भी कहीं ना कहीं दोषी है. हिजाब पहनकर प्रवेश दिया जा रहा है तो दूसरे स्टूडेंट का क्या कसूर है. विद्यार्थी साल भर की गई मेहनत पर विश्वास रखें साथ ही विशेषज्ञों की ओर से बताई और उपयोग ली गई स्ट्रेटजी के तहत ही पेपर-अटेम्प्ट करें.


कोटा में 19 हजार ने दिया एग्जाम


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) आयोजित की गई है. देशभर में 497 शहरों में, राजस्थान के 25 शहरों में और विदेश के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र घोषित किए गए हैं. करीब 18,72,341 परीक्षार्थी नीट यूजी में परीक्षा दिया है. कोटा में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए. जिनमें 19 हजार से ज्यादा स्टूडेंट ने एग्जाम दिया है.


Bharatpur News: NEET परीक्षा से पहले 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी, परिजन बोले- एग्जाम की वजह से था तनाव


Kota News: नीट यूजी 2022 की परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए केंद्रों पर प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम