Deva Gurjar Murder: दिलचस्प थी देवा डॉन की लाइफस्टाइल, जहां भी जाता काफिला साथ होता, दो शादी और नौ बच्चों का था पिता
गैंगवार में मारा गया हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की निजी और सोशल मीडिया लाइफ भी दिलचस्प थी. सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर्स हैं. देवा रेगुलर स्टंट से लेकर मारपीट के वीडियो शेयर करता था.
Kota News: कोटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गैंगवार में मारे गए देवा गुर्जर की निजी और सोशल मीडिया लाइफ भी दिलचस्प थी. उसने दो शादियां की थी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा एक्टिव रहता था. सोशल मीडिया पर उसके करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं. देवा रेगुलर स्टंट से लेकर मारपीट के वीडियो शेयर करता था. देवा गुर्जर को डॉन वाली लाइफस्टाइल बेहद पसंद थी. जहां भी जाता साथ में काफिला लेकर निकलता. इलाके में लोग उसको नमस्कार करते थे.
देवा डॉन की दो पत्नियों से 8 बेटी और 1 बेटा
देवा डॉन के पास करीब 50 से ज्यादा लोगों की टीम थी. सोशल मीडिया पर देवा डॉन के नाम से फैन पेज भी बना रखा है. देवा अपने साथ एक कैमरामैन भी रखता था. लूटपाट, अवैध वसूली और मारपीट का देवा गुर्जर पर कोटा के आरके पुरम थाने में केस दर्ज है. चित्तौड़गढ़ के कई थाना क्षेत्रों में भी कई मामले दर्ज हैं. तूती बुलवाने के लिए देवा खुद की दहशत वाली शॉर्ट मूवी भी बनाता था. सोशल मीडिया पर पॉपुलर देवा गुर्जर की 8 बेटी और एक बेटा है. देवा दोनों पत्नियों काली बाई और इंदिरा बाई के साथ एक ही घर में रहता था. पहली शादी से 8 बेटियां हुईं, लड़का नहीं होने के कारण उसने दूसरी शादी की. दूसरी पत्नी से उसे एक लड़का हुआ. देवा दोनों पत्नियों के साथ के वीडियो और रील्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता था. देवा ने कई बार साथ में शॉपिंग और करवा चौथ पूजा के वीडियो भी शेयर किए.
Udaipur News: प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति निलंबित, पति को PA बनाने के अलावा और भी हैं आरोप
10 दिन पहले ही जताई थी हत्या की आशंका
देवा गुर्जर ने 10 दिन पहले ही हत्या का अंदेशा जताते हुए कोटा के आरके पुरम थाने में शिकायत दी थी. देवा गुर्जर ने बताया था कि रावतभाटा प्लांट में लेबर सप्लाई का काम करता है. 23 मार्च को आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल पर कॉल कर प्लांट में ठेका ना लेने और जान से मारने की धमकी दी है. उसने बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल फोन में होने की बात कही थी. धमकी देने वाले आरोपियों में से एक को हत्या का दोषी भी बताया था. आरोपी 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला देवा गुर्जर का दोस्त ही था. कुछ महीनों से आपसी लड़ाई में हत्या की वारदात हुई है.
साल 2015 में देवा गुर्जर सहित तीन अन्य लोगों ने कैलाश धाकड़ से दिन दहाड़े मारपीट की थी. कैलाश धाकड़ कोर्ट में पेशी पर गवाही देने आ रहा था. घटना रावतभाटा हाट चौक बाजार की थी. बेरहमी से मारपीट में युवक के दोनों पैर कई जगह से तोड़ दिए गए थे. मारपीट का वीडियो रावतभाटा में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो वायरल करते समय देवा ने दहशत पैदा की और धमकी दी कि उसके खिलाफ गवाही देनेवाले का अंजाम यही होगा. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था.
रावतभाटा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर दहशत का दूसरा नाम था. क्षेत्र में कोटा बैरियर गणेश मंदिर के पास सोमवार की शाम को एक सैलून में साथियों साथ बैठा था. उसी दौरान जीप और कई बाइक पर सवार होकर करीब 15-20 हथियारबंद लोग अचानक पहुंच गए. हमलावरों को देखकर देवा गुर्जर कुछ समझ पाता कि उस पर लाठी-डंडे, रॉड से हमला कर दिया गया. बुरी तरह पिटाई के बाद खून से लथपथ देवा गुर्जर पर हमलावरों ने गोलियां भी बरसाईं. वारदात को अंजाम देकर मौके से सभी आरोपी फरार हो गए.