Kota Hit and Run: फुटपाथ पर सो रहे मजूदरों को बाइक सवार ने रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, दो बच्चे घायल
Kota Hit and Run Case: कोटा में एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फराह हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस हादसे में दो बच्चे भी घायल हैं.
![Kota Hit and Run: फुटपाथ पर सो रहे मजूदरों को बाइक सवार ने रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, दो बच्चे घायल Kota Hit and Run Case Bike Rider tramples Laborers Sleeping on footpath Rajasthan Police FIR ANN Kota Hit and Run: फुटपाथ पर सो रहे मजूदरों को बाइक सवार ने रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, दो बच्चे घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/b443fb6cc15662a2dc60c02c9953447c1719657716220651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Road Accident News Today: कोटा में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर चोट आई है. यह पूरा मामला कोटा के रामपुरा थाना क्षेत्र का है.
रामपुरा थाना क्षेत्र के फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से एक व्यक्ति ने मोटर साइकिल चढ़ा दी. इस घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में दो बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मजदूरों पर बाइक चढ़ाने वाला आरोपी फरार
रामपुरा कोतवाली के हेड कांस्टेबल वहीद अहमद ने बताया कि शनिवार (29 जून) को मोहन टॉकीज के नजदीक फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर बाइक सवार ने बाइक से कुचल दिया. जिस व्यक्ति ने मोटर साइकिल चढ़ाई वह अपनी मोटर साइकिल को मौके पर छोड़कर भाग गया, जिसे जब्त कर लिया है.
वहीद अहमद ने बताया कि यह लोग मजदूरी करते हैं और रात को यहीं पर सो जाते हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ितों का परिवार भी यहीं रहता है. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
'बाइक चढ़ने से टूटी रीढ़ की हड्डी'
मृतक के भाई गणपत ने बताया कि राणा और उसका परिवार सड़क पर ही सो रहा था. सुबह का वक्त था, अचानक चीखने की आवाज आई. बाइक सवार ने भाई की कमर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी. भाई राणा के पीठ पर से गाड़ी निकल गई, जिसके चलते उसके रीढ़ की हड्डी टूट गई.
मृतक के भाई के मुताबिक, इस हादसे में बेटे और उसके भतीजे को भी चोट लगी है. मोटरसाइकिल सवार रिक्शे में मृतक राणा को लेकर अस्पताल जा रहा था और रास्ते में धक्का देकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोटा में पहले भी हुआ है हिट एंड रन केस
इससे पहले भी कोटा में हिट एंड रन का मामला सामने आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. जहां नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित मोंटेसरी स्कूल के पास सड़क के किनारे सो रहे मजदूर परिवार के ऊपर ड्राइवर ने कार चढ़ा दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: मदन दिलावर के 'DNA टेस्ट' बयान मामले ने पकड़ा तूल, ब्लड सैंपल लेकर सड़क पर उतरे सांसद राजकुमार रोत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)