Rajasthan News: कोटा में मसाज पार्लर के नाम किया हनीट्रैप, धमकी देकर पैसे और जेवर लूटे, आरोपी गिरफ्तार
Kota News: कोटा में हनीट्रैप का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने मसाज पार्लर के नाम पर बुलाया और कहा कि नया मसाज पार्लर खुला है युवक वहां पहुंचा तो रेप में फंसाने के नाम पर उसके साथ लूट की.
Kota Honey Trap News: कोटा में एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने परिचित को मसाज पार्लर के नाम पर बुलाया और कहा कि नया मसाज पार्लर खुला है, जब युवक वहां पहुंचा तो मसाज पार्लर नहीं था. उसके बाद वहां कई युवक आ गए और रेप में फंसाने के नाम पर उसके साथ लूट की, मारपीट की और उसके बाद उसे सड़क पर पटक कर चले गए. पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सितंबर महीने में मसाज पार्लर के नाम पर झांसा देकर एक युवक को फंसाया. इसके बाद से रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर नकद और सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे. साथ ही उसे बंधक बनाकर मारपीट भी की थी. आरके पुरम थाना पुलिस ने इस संबंध में पड़ताल शुरू की थी. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने मामले में सोमवार को खुलासा किया है.
एक परिचित लड़की ने किया वाट्सअप कॉल
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि बारां जिले के अटरू तहसील के बड़ोद गांव निवासी विशाल सोनी ने आरकेपुरम थाने पर मौजूद होकर एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक लड़की ने उसे फोन किया था और नया मसाज पार्लर खुला होने की बात कही थी. इसके बाद 18 सितंबर 2023 को लड़की के बताए घर पर पहुंचा था, लेकिन वहां मसाज पार्लर नहीं था. वहां चार-पांच लड़कों ने उसे बंधक बना लिया और उसके पास से 50,200 रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषण लूट लिए. इसके बाद देर रात 12 बजे उसे घटोत्कच सर्कल के नजदीक छोड़ दिया.
अन्य वारदात के खुलासे की उम्मीद
इस संबंध में हनीट्रैप सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों को तीन बत्ती सर्किल दादाबाड़ी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में बारां निवासी दंपती, कोटा शहर निवासी महिला, कैथून इलाके के बनियानी निवासी मनोज मीणा और बॉम्बे योजना आरकेपुरम निवासी नवीन बैरवा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सांसद ओम बिरला कोटा में 2007 से चला रहे हैं 'कंबल निधी', जरूरतमंदों को फ्री में देते हैं कंबल-रजाई