Rajasthan: कोटा के मकान में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति घायल समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
Kota Fire News: इस बिल्डिंग में कई लोग किराए पर रहते हैं, जिसमें कोचिंग स्टूडेंट भी शामिल हैं. यहां एक आर्किटेक्ट का ऑफिस भी संचालित होता है. बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में ही शॉट सर्किट हुआ.
Kota News: कोटा शहर के तलवंडी क्षेत्र स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई, जिससे वहां संचालित एक आर्किटेक्ट का ऑफिस जलकर खाक हो गया. वहीं इस बिल्डिंग में ही करीब 20 कोचिंग स्टूडेंट व उनके परिजनों को भी आगे से बचाया गया और सुरक्षित निकाला गया. आग पर नगर निगम की अग्निशमन टीम ने काबू पा लिया है. आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन एक युवक कांच के कारण घायल हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगा है. आग लगने के दौरान आग से भयभीत होकर एक व्यक्ति कांच तोड़कर बालकनी से नीचे गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोट आई है. उसे उपचार के लिए कॉमर्स कॉलेज स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया है.
आग लगने से कई लोगों की जान आफत में आ गई
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि इस बिल्डिंग में कई लोग किराए पर रहते हैं, जिसमें कोचिंग स्टूडेंट भी शामिल हैं. यहां एक आर्किटेक्ट का ऑफिस भी संचालित होता है. बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में ही शॉट सर्किट हुआ और उसके बाद आग लग गई. ऐसे में करीब 20 स्टूडेंट और पेरेंट्स भी वहां फंस गए जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आग लगने से इन सभी की जान आफत में आ गई थी. आनन फानन में पहले रेस्क्यू किया गया और सभी लोगों की गिनती की गई. उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
बडा हादसा टला, समय पर बुझाई आग
राकेश व्यास का कहना है कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो वह दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस बिल्डिंग में आग लग रही थी. स्थानीय पार्षद योगेश राणा और गोपाल राम मण्डा ने आग की सूचना अधिकारियों को दी उसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची. अधिकारियों ने पहले लोगों को सुरक्षित निकाला, उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसी दौरान इस बिल्डिंग में रहने वाले आशीष गांधी कांच से घायल हो गए. उनके पैर में कांच से बड़ा कट लग गया है. जिसकी वजह से घटनास्थल पर काफी ब्लड जमा हो गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सरदारपुरा में पिछले 25 साल से चल रहा है अशोक गहलोत का जादू, क्या बीजेपी के पास है कोई काट