IIT-NIT JoSAA Counseling 2024: देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का चौथे राउंड का सीट आवंटन 10 जुलाई की शाम 5 बजे किया जाएगा. चौथे राउंड की सीट आवंटन के बाद छात्रों को 15 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोटिंग करनी होगी. रिपोर्ट नहीं करने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी. इस वर्ष सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में हो रही है.


एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउन्सलिंग के अंतिम राउंड में एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की सीट का आवंटन होगा. आवंटित कॉलेज से संतुष्ट रहने वाले छात्रों को आंशिक एडमिशन फीस जमा करानी होगी. आंशिक एडमिशन फीस जमा नहीं करने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी. भले ही स्टूडेंट्स ने पहले सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा करवा दी हो. 


आंशिक प्रवेश फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 26 जुलाई


आहुजा ने बताया कि आंशिक प्रवेश फीस जमा करवाने का समय 24 से 26 जुलाई तक है. आंशिक प्रवेश फीस एससी, एसटी केटैगरी के लिए 20 हजार और जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस के लिए 40 हजार रखी गई है.


काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस एडमिशन के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी. जो छात्र एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उनको आंशिक प्रवेश फीस से आवंटित सीट सुरक्षित कर सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने का मौका होगा. सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई से प्रारम्भ होगी. 


इंदौर में ओम बिरला ने लगाया पौधा, कहा-'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान देशभर में बना जन आंदोलन