Illegal Liquor Smuggling Case: कोटा में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे 52 पर दिल्ली से गुजरात जा रही करीब 50 लाख की शराब जब्त की गई है. शराब केंचुआ खाद के नाम पर कट्टों के नीचे रखकर कंटेनर से ले जाई जा रही थी. मामले में बाड़मेर निवासी कंटेनर चालक को गिरफ्तार भी किया गया है. पकड़ी गई एक हजार कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. 


9 ब्रांड की शराब में 4 ब्रांड के बीयर और 5 ब्रांड की व्हिस्की


जिला आबकारी अधिकारी के दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि मुखबिर से एक कंटेनर के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब गुजरात ले जाने की सूचना मिली थी. नेशनल हाईवे 52 पर सुकेत टोल नाके के नजदीक कार्रवाई करते हुए कंटेनर को पकड़ लिया. आबकारी विभाग के रामगंजमंडी पीओ प्रहलाद राजपूत ने कहा कि कुल 9 ब्रांड की शराब में 4 ब्रांड के बीयर और पांच ब्रांड की व्हिस्की शामिल है. आरोपी कंटेनर चालक बाड़मेर के बिजासर का निवासी 30 वर्षीय भंवरलाल है. गिरफ्तार चालक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है. अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. 


पंजाब में बनी हुई है शराब, दिल्ली में जमा कराई गई ड्यूटी


जिला आबकारी अधिकारी मीणा का कहना है कि शराब पंजाब में बनी हुई है, लेकिन इसकी ड्यूटी दिल्ली में जमा कराई गई है. शराब की बोतलों और कार्टन पर दिल्ली में बेचने की जानकारी लिखी है. ऐसे में शराब दिल्ली से ही गुजरात भेजी जा रही थी. शराब भेजने वाले आरोपियों के बारे में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि गुजरात में कहां सप्लाई होनी थी. भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड के बियर और व्हिस्की मिले हैं. अवैध शराब तस्करी के खेल में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.


CBI Raid on CM Ashok Gehlot Brother: सीएम गहलोत के भाई के घर पर सीबीआई ने मारी रेड, जानें- क्या है पूरा मामला


70 किमी तक कंटेनर के पीछे लगी रही आबकारी की टीम


मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग पहले से ही सतर्क था. सुकेत टोल नाके के नजदीक नाकेबंदी भी की गई थी. पूरी कार्रवाई में कोटा और रामगंजमंडी की टीम शामिल रही. दोनों टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. कोटा से ही कंटेनर का पीछा आबकारी विभाग की टीम कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. कोटा की टीम 70 किमी तक कंटेनर का पीछा करती रही. सुकेत टोल प्लाजा के पास आबकारी विभाग ने नाकेबंदी की हुई थी. टम को केवल इतनी जानकारी थी कि कंटेनर के जरिए अवैध शराब का जखीरा गुजरात जा रहा है. करीब डेढ़ घंटे में 4 कंटेनर मौके से निकले. चारों कंटेनरों को रुकवाकर जांच की गई. जांच के दौरान एक सफेद कंटेनर से जखीरा जब्त हुआ. 


Rajasthan News: राजस्थान में खाकी हुई शर्मशार, एसपी के नाम पर रिश्वत लेने वाले 2 इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार