(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota IPL Fan Park: कोटा में आईपीएल फैन पार्क का होगा आयोजन, लोग बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे क्रिकेट मैच
Kota: भारत के 45 से अधिक शहरों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें से कोटा भी एक है. आईपीएल फैन पार्क में बड़ी स्क्रीन पर प्रतिदिन 2 मैच दिखाए जाएंगे.
IPL Fan Park In Kota: इस समय देश में आईपीएल (IPL) के क्रिकेट मैचों का खुमार लोगों के सिर चढकर बोल रहा है. भीषण गर्मी के बाद भी क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में जाकर मजा ले रहे हैं. ऐसे में जो लोग स्टेडियम तक नहीं पहुंच पा रहे उनके लिए बड़ी स्क्रीन पर हजारों लोगों की उपस्थिति में मैच दिखाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक आयोजन कोटा (Kota) में होने जा रहा है.
क्रिकेट के दीवानों के शहर कोटा में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल फैन पार्क का आयोजन 13-14 मई 2023 शनिवार और रविवार को जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नयापुरा कोटा पर किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईपीएल फैन पार्क का आयोजन इस पूरे आईपीएल सीजन में किया जा रहा है.
भारत के 45 शहरों में किया जा रहा आयोजन
भारत के 45 से अधिक शहरों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें से कोटा भी एक है. आईपीएल फैन पार्क में बड़ी स्क्रीन पर प्रतिदिन 2 मैच दिखाए जाएंगे. फैन पार्क में सभी दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. साथ ही यहां दर्शकों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. आईपीएल फैन पार्क में दोपहर 1:30 से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा. पार्क में तंबाकू, हेलमेट, बैग आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.
दर्शकों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम
फैन पार्क में लकी ड्रॉ कूपन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इसमें विजेता को आईपीएल टीमों के कप्तानों की साइन की हुई टी-शर्ट पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी. फैन पार्क में दर्शकों के लिए फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए अलग से व्यवस्था, सेल्फी जोन और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए नेट आदि का इंतजाम रहेगा. कोटा में बड़ी संख्या में बाहर से पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी आते हैं, जिनको अपना तनाव दूर करने और मनोरंजन के लिए यह आईपीएल फैन पार्क कारगर सिद्ध होगा. अत: सभी खिलाड़ी और क्रिकेट के प्रशंसक इस आईपीएल फैन पार्क में आकर मैचों का आनंद प्राप्त कर सकते हैं.
आईपीएल फैन पार्क में सभी दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग आकर्षक व्यवस्था मौजूद होगी. इस आईपीएल फैन पार्क के सफल आयोजन में कोटा जिला क्रिकेट संघ का विशेष योगदान दे रहा है. साथ ही आईपीएल फैन पार्क के आयोजन में बीसीसीआई के अमित सिद्धेश्वर, कोटा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य ने भी सहयोग दिया है.