(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: कोटा में IIT की तैयारी कर रहा बच्चा लापता, CCTV फुटेज में जंगल में जाता दिखा, बैग-मोबाइल और कमरे की चाबियां बरामद
Kota News: कोटा में एक जेईई अभ्यर्थी के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच के दौरान छात्र का बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक जेईई अभ्यर्थी पिछले दो दिन से लापता है, जिसे आखिरी बार जंगल की ओर जाते हुए देखा गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का मूल निवासी रचित सोंध्या एक साल से अधिक समय से कोटा के एक संस्थान से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए कोचिंग ले रहा था. सोंध्या रविवार दोपहर नियमित परीक्षा के लिए जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास से निकाला था.
छात्र का बैग मोबाइल, कमरे की चाबियां बरामद
रचित सोंध्या को एक सीसीटीवी फुटेज में कैब लेते देखा गया है. पुलिस ने बताया कि वह गराडिया महादेव मंदिर पहुंचा जहां से उसे आखिरी बार जंगल की ओर प्रवेश करते देखा गया. पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि सोंध्या का बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान सोमवार देर शाम मंदिर के पास से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) टीम तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है.
जेईई स्टूडेंट ने की आत्महत्या
वहीं कोटा से अभी 2 पहले ही एक जेईई स्टूडेंट की आत्महत्या का मामला भी सामने आया है. छत्तीसगढ़ का रहने वाले 16 वर्षीय शुभ कुमार चौधरी ने एक हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. वो पिछले 2 साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. महावीर नगर प्रथम इलाके के एक हॉस्टल में शुभ कुमार चौधरी ने मौत को गले लगा लिया. बीते मंगलवार को जब शुभ ने अपने माता-पिता का फोन नही उठाया तो उन्होंने हॉस्टल वॉर्डन को कॉल किया. वार्डन ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वो पंखे पर फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. शव को पंखे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया. कोटा में डेढ़ माह में 4 स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके है.
यह भी पढ़ें: Jaisalmer News: अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जैसलमेर में पाकिस्तानी SIM के इस्तेमाल पर रोक, जानें क्या है वजह