JEE Mains 2023: देश की सबसे बड़ी इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के अप्रैल सेशन (April Session Exams) की परीक्षा जो कि 6 से 12 अप्रैल के मध्य 5 दिनों में 10 शिफ्टों में संपन्न होनी है, इस परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने आवेदन किया हुआ है. साथ ही अप्रैल परीक्षा के लिए अलग से 3 लाख 25 हजार नए आवेदन हो चुके हैं. जिन्होंने पहली बार एक नए कैंडिडेट की भांति अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इस प्रकार इस वर्ष जेईई मेन 2023 के लिए दोनों सेशन मिलाकर यूनिक कैंडिडैट के संख्या 12 लाख से अधिक हो चुकी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन-2023 के अप्रैल सेशन के लिए जहां लाखों स्टूडेंट्स अपने परीक्षा शहरों, परीक्षा दिन और स्लॉट के आवंटन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं एनटीए (NTA) ने इस सम्बन्ध में गलत जानकारी देने के सम्बन्ध में नोटिस के माध्यम से सूचना जारी की है, जिसके अनुसार स्टूडेंट्स किसी भी सोशल मीडिया पर एडवांस में परीक्षा शहर की जानकारी के लिए बताई गई कोई भी गलत जानकारी का विश्वास ना करें और ना ही अभी तक एनटीए ने इस सम्बन्ध में कोई ऑफिसियल जानकारी जारी की है. ऐसे में स्टूडेंट्स जेईई मेन और एनटीए की वेबसाइट पर ही सही जानकरी प्राप्त करें.
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें
जारी किए गए नोटिस के अनुसार एनटीए जेईई मेन अप्रैल के परीक्षा शहरों और परीक्षा दिन के आवंटन के लिए पब्लिक नोटिस के माध्यम से सूचना जारी करेगी. पूर्व में एडवांस्ड परीक्षा केंद्र की जानकरी मार्च के तीसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किऐ जाने थे लेकिन अभी तक कोई जानकरी जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स में अपने परीक्षा शहरों, परीक्षा दिन और स्लॉट को जानने की बहुत उत्सुकता बनी हुई है.
बता दें कि जनवरी सेशन की परीक्षा में ऐसा देखा गया था की हजारों स्टूडेंट्स को भरे गए चारों परीक्षा शहरों के अलावा कोई अन्य परीक्षा शहर आवंटित कर दिया गया था और उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो अपने भरे गए सभी परीक्षा शहरों के अनुरूप आने जाने की व्यवस्था दिमाग में रखे ताकि बाद में उन्हें परेशान ना होना पड़े.
ये भी पढ़ें: Udaipur News: कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP पर बरसे CM अशोक गहलोत, बोले- 'हिन्दू-हिन्दू करके राज में आते हैं'