Kota News: राजस्थान के कोटा में लैसे तो कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल चुके हैं. रजवाड़ा क्रिकेट लीग (RCL) भी यहां हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्लयेर्स भी यहां खेल चुके हैं. लेकिन, बड़े आयोजनों को लेकर यहां अभी तक मेजबानी नहीं मिली है. हालांकि, अब कोटा में भी जल्द ही बड़े क्रिकेट मैच और अन्य खेल भी देखे जा सकेंगे. कोटा में भी आईपीएल (IPL) सहित अन्य बड़े मैचों के आयोजन देखने को मिल सकेंगे. इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है.


अंतरराष्ट्रीय लेवल पर विकसित होगा कोटा स्टेडियम
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा के जेके पवेलियन स्टेडियम (J.K Pavilion Stadium) में पहुंचकर खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों के बीच घोषणा की है कि कोटा के जेके पवेलियन स्टेडियम को भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. स्टेडियम के विकास को लेकर आरसीए और जिला क्रिकेट संघ से मिले सुझावों पर सरकार क्रिकेट और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने आरसीए के पदाधिकारियों और जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्टेडियम के विकास के लिए की गई मांग को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया.


मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को जयपुर से सड़क मार्ग से कोटा पंहुचते ही नयापुरा जेके पवेलियन स्टेडियम पहुंचे जहां बीसीसीआई की ओर से आयोजित राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का भी उन्होंने लुत्फ उठाया.




सरकार का बजट युवाओं को समर्पित
मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपना अगला बजट युवाओं को समर्पित करने जा रही है, जिसमें युवाओं के शिक्षा, खेल सुविधाओं सहित अन्य  बड़ी घोषणाएं की जाएंगी वहीं उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है. क्रिकेट आज देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है. कोटा में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. साथ ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन भी कोटा में संपन्न हो सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित समारोह में कांग्रेस नेता अमित धारीवाल आरसीए के उपाध्यक्ष अमीन पठान सचिव महेंद्र शर्मा आरसीए सलाहकार जीएस संधू एवं खिलाड़ी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Double Murder Case: अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे पांचों हत्यारे, 13 साल पुराने डबल मर्डर में कोटा कोर्ट का फैसला