Rajasthan News: विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा लैस कोटा स्टेशन, डकानिया तलाव का 25 फीसदी पुनर्विकास कार्य पूरा
Kota Railway News: कोटा रेलवे के विकास के लिए लगातार कार्य हो रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से कोटा और डकनिया तलाव रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा.
Kota News: राजस्थान का कोटा, रेलवे के विकास और यात्रियों की सहूलतों के लिए लगातार कार्य कर रहा है. यहां से नई ट्रेनों का लगातार संचालन हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से यहां पर मेमो ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जबकि कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाए जाने की दिशा में कार्य लगातार प्रगति पर है. अब धीरे-धीरे दोनों ही स्टेशन मूर्त रूप लेने लगे हैं और उनका आकार दिखाई दे रहा है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल के डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. डकनिया स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा निरंतर अधिकारियों द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के साथ ही समय पर कार्य पूरा हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस स्टेशन के पुनर्विकास का काम नवंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डकनिया तलाव स्टेशन पर 25 फीसदी काम पूरा
रोहित मालवीय ने बताया कि डकनिया स्टेशन का वर्तमान कार्य 25 फीसदी पूरा कर लिया गया है. इसमें रिले और पैनल रूम-स्लैब स्तर तक पूरा हो गया है. इसी तरह ब्लॉक कार्य, प्लास्टर कार्य और फ्लोर स्लैब का काम भी पूरा हो चुका है. फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग- मेजानाइन स्लैब कास्टिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है. रियर स्टेशन बिल्डिंग-मेजानाइन स्लैब कास्टिंग कार्य पूर्ण हो चुका जबकि कानकोर्स फूटिंग और कालम कार्य प्रगति पर है.
बिजली उपकेंद्र-स्लैब स्तर तक पूरा कार्य और ब्लॉक कार्य, प्लास्टर कार्य पूरा हो गया. पार्सल कार्यालय की बात करें तो प्लिंथ बीम तक फुटिंग और कालम का कार्य पूरा पूरा हो गया है. जबकी आरपीएफ कार्यालय के फुटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है और फुटिंग से ऊपर कालम कार्य प्रगति पर पर है. डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है.
कोचिंग स्टूडेंट और आमजन को होगा फायदा
डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का काम पूरा होने से कोटा कोचिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स के साथ आम लोगों को भी फायदा मिलेगा. इस क्षेत्र से कोटा स्थित कोचिंग की दूरी सबसे कम है. डकनिया रेलवे स्टेशन के आसपास अधिकांश क्षेत्र में कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं. इसके अलावा यहां पर पॉश इलाके भी हैं, इन लोगों को भी इस स्टेशन के विस्तार से काफी फायदा मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने अपराधियों के लिए चलाया विशेष अभियान, 8,368 बदमाशों को किया गिरफ्तार