Kota News: पर्यटन के क्षेत्र में तोहफा, मुकुंदरा और रामगढ़ में अक्टूबर से शुरू हो सकती है जंगल सफारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संसद भवन स्थित कक्ष में केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में टाइगर रिजर्व शुरू करने पर बैठक हुई.
Rajasthan News: दिवाली से पहले कोटा-बूंदी समेत पूरे हाड़ौती को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा तोहफा मिल सकता है. कोटा के मुंकुदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में अक्टूबर से जंगल सफारी शुरू हो सकती है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संसद भवन स्थित कक्ष में केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिरला ने अधिकारियों से दोनों टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू किए जाने को लेकर जानकारी मांगी.
इस पर अधिकारियों ने बताया कि मुकुंदरा और रामगढ़ में सफारी के लिए मार्ग तय कर लिए गए हैं. बाघ आने और सफारी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के बाद अक्टूबर में दोनों जगहों पर सफारी शुरु करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
धौलपुर रिजर्व को जल्द मिलेगी स्वीकृति
बैठक में धौलपुर टाइगर रिजर्व को लेकर भी चर्चा हुई. स्पीकर बिरला ने कहा कि धौलपुर टाइगर रिजर्व के अस्तित्व में आने से राजस्थान में पर्यटन गतिविधियों को बल मिलेगा. इस पर एनटीसीए के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार से प्रस्ताव आने पर वे जल्द से जल्द इसकी स्वीकृति देंगे.
घड़ियाल सेंचुरी का मसला सुलझेगा
कोटा में घड़ियाल सेंचुरी के निकट गतिविधियों को लेकर भी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में स्पीकर बिरला ने कहा कि चंबल नदी के किनारे बड़ी संख्या में निर्माण हो चुके हैं. ऐसे में वहां गतिविधियों की विधिवत स्वीकृति मिलनी चाहिए. इस पर अधिकारियों ने कहा कि एक किमी. तक ही ईको सेंसिटिव जोन रखे जाने के प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेज दिए जाएंगे. वन मंत्रालय के अधिकारियों ने भी कहा कि राजस्थान सरकार इसका प्रस्ताव भेज दे, उसे तत्काल स्वीकृति दे दी जाएगी.