Kota Lok Sabha Election 2024: कोटा बूंदी और झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव खत्म हो चुके हैं, ऐसे में अब मतगणना को लेकर तैयारियां की जा रहीं है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर  ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं के लिए बैठकों का दौर जारी है.


कोटा बूंदी लोकसभा सीट की मतगणना कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में होगी, जबकी झालावाड़ बारां लोकसभा सीट की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को जेडीबी कॉलेज में की जाएगी. इसके लिए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

मतगणना के दौरान बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रविन्द्र गोस्वामी द्वारा जारी आदेशानुसार राजस्व अपील प्राधिकारी को बड़ तिराहे से जेडीबी कॉलेज रोड पर, भू-प्रबंध अधिकारी को अग्रसेन चौराहे से जेडीबी कॉलेज रोड पर और अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर को राजकीय महाविद्यालय से अंटाघर व जेडीबी कॉलेज रोड के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

ओम बिरला व प्रहलाद गुंजल के बीच मुकाबला होगा रोमांचक 
कोटा जिला कलेक्टर डॉ. डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि निर्धारित क्षेत्र में रह कर तथा पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मतगणना समाप्ति तक अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार की विशेष घटना की सूचना टेलीफोन या मोबाइल से जिला मजिस्ट्रेट को और अति. जिला मजिस्ट्रेट शहर को देना सुनिश्चित करेंगे.

इस बार कांग्रेस व बीजेपी के बीच मुकाबला रोमांचक है, दोनो ही नेता कद्दावर हैं. कोटा बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उतारा है तो उनके सामने कांगे्रस ने बीजेपी छोड़कर कांगे्रस में गए प्रहलाद गुंजल पर दाव खेला है.


ये भी पढ़ें: Bharatpur Accident: आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, कई घायल