Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने गुरुवार (4 अप्रेल) को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसम्पर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने ओम बिरला के भाई पर हमला किया. 


कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कहा, "बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद कोटा की जनता को उम्मीद थी कि नए उद्योग आएंगे, मजदूर और बेरोजगारों के सामने रोजगार के नए अवसर आएंगे, हाडोती का किसान आंखों में सपना पाल बैठा की आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थान का किसान 24 घंटे थ्री फेस बिजली की मांग करता है."


लोगों को था ये उम्मीद
प्रहलाद गुंजल ने कहा, "अब तो सांसद पार्लियामेंट की सबसे ऊंची कुर्सी पर जा बैठे मेरे गांव को 24 घंटे थ्री फेस की बिजली मिलना प्रारंभ हो जाएगी.  कोटा का पढ़ने वाला बच्चा अब तो कोटा की धरती पर आईआईटी जैसे संस्थान आएंगे, अब कोटा की धरती के लोगों को असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए भाग कर दिल्ली, जयपुर की तरफ नहीं जाना पड़ेगा. कोटा में एम्स जैसे संस्थान आएंगे."


कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कोटा में कोचिंग क्षेत्र में तो कुछ निजी लोगों के दखल के कारण कोटा का नाम हो गया, लेकिन जब बिरला हमारे सांसद ताकतवर सीट पर चले गए तो अंतर्राष्ट्रीय उच्च मानकों का विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय होगा, न जाने कितने संस्थान आएंगे. कोटा के जीवन में चार चांद लग जाएंगे चारों तरफ खुशहाली व समृद्धि का वातावरण बन जाएगा. 


'जनता ने बदलाव का मन बना लिया है'
उनेहोंने कहा कि आजादी के बाद कोई ताकतवर सांसद हमारा इस मुकाम पर है. क्यों शहर की जनता को गुमराह कर रहे हो अपनी खुद की बात पर तो कायम रहो आपने कहा था कि एयरपोर्ट नहीं ला सका तो मैं बिरला एयरलाइंस चलवा दूंगा. उन्होंने कहा कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है अब आप दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने से रहे.


ये भी पढ़ें: दिव्या मदेरणा का वीडियो वायरल, पुलिस को लगाई फटकार, जानें, क्या है पूरा मामला?