Rajasthan News: कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को तीन दिव्यांगों को ट्राइसिकल भेंट की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग किसी के तरस के मोहताज नहीं हैं. वे आत्मनिर्भर भी बनना चाहते हैं और स्वाभिमान के साथ जीना भी चाहते हैं. अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को कैंप कार्यालय में दिव्यांग गोविंद नगर निवासी मांगीलाल, डाबी निवासी बृजमोहन मेघवाल और केशवपुरा सेक्टर 4 निवासी मंजू से मिले. अपने पिछले प्रवासों के दौरान स्पीकर बिरला ने उन्हें ट्राइसिकल देने का आश्वासन दिया था. बिरला ने बृजमोहन मेघवाल को मोटराइज्ड ट्राइसिकल जबकि मांगीलाल और मंजू को ट्राइसिकल भेंट की. बिरला ने कहा उन्हें जिस भी सहायता की जरूरत हो बताएं, हर संभव मदद की जाएगी. हम चाहते हैं कि दिव्यांग किसी के मोहताज नहीं रहें. वे स्किल्ड होकर अपनी रोटी खुद कमा सकें.
रीट पास करूंगा टीचर बनूंगा
डाबी निवासी बृजमोहन मेघवाल अपने बहन और भाई के साथ कोटा में रीट की कोचिंग कर घर लौट रहा था. रास्ते में हुई दुर्घटना में भाई-बहिन की मृत्यु हो गई जबकि बृजमोहन दिव्यांग हो गया. पिछले दिनों डाबी में उसने बिरला से ट्राइसिकल के लिए आग्रह किया था. वह रीट की परीक्षा पास कर टीचर बनना चाहता है.
Jodhpur News: जोधपुर में शांति के लिए पुलिस अधिकारियों सहित 1500 जवान तैनात, चप्पे चप्पे पर है नजर
फिर से रोटी कमा सकूंगा
गोविंद नगर निवासी ट्रक ड्राइवर मांगी लाल को वाराणसी में एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में उनका पैर कट गया. जिसने उन्हें लाचार बना दिया. ट्राइसिकल मिलने के बाद वे फिर से कोई काम शुरू कर सकेंगे. बिरला ने उन्हें जर्मन फुट भी लगवाने के लिए आश्वस्त किया है. किशनपुरा निवासी मंजू और उसका पति सोनू दोनों दिव्यांग हैं. दोनों के बच्चे हैं जिनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है लेकिन ट्राइसिकल मिलने के बाद मंजू अब कोई काम करना चाहती है. उसने कहा कि अब हाथ नहीं फैलाएंगे, काम करके पैसा कमाएंगे.
Bharatpur News: ईद उल-अजहा की नमाज के बाद गले मिले लोग, देश में शांति के लिए मांगी गई दुआ